मेरा परिवार अब पूर्णतया राजनीतिक है, मेरे परिवार को मीडिया डकैतों से न जोड़ें: बाल कुमार पटेल

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बांदा-चित्रकूट लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी और मिजार्पुर से सपा सांसद रहे मृत दस्यु सरगना ददुआ के भाई बाल कुमार पटेल (Bal Kumar Patel) ने बुधवार को कहा कि 'मेरा परिवार अब पूर्णतया राजनीतिक है, मेरे परिवार को मीडिया डकैतों से न जोड़ें'.

बाल कुमार पटेल (Photo Credit- Facebook)

बांदा : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बांदा-चित्रकूट लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी और मिजार्पुर से सपा सांसद रहे मृत दस्यु सरगना ददुआ के भाई बाल कुमार पटेल (Bal Kumar Patel) ने बुधवार को कहा कि 'मेरा परिवार अब पूर्णतया राजनीतिक है, मेरे परिवार को मीडिया डकैतों से न जोड़ें'.

बांदा-चित्रकूट संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित मिजार्पुर के पूर्व सपा सांसद और मृत दस्यु सरगना ददुआ के छोटे भाई बाल कुमार पटेल बुधवार को अपने से जुड़ी हर खबर में 'दस्यु सरगना ददुआ' का नाम जुड़ने पर काफी मायूस दिखे और मीडिया से अनुरोध कर कहा कि "मेरा पूरा परिवार अब शुद्ध रूप से राजनीतिक है, मुझे या मेरे परिवार को डकैतों से न जोड़ें."

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: ममता बनर्जी ने राहुल गांधी का उड़ाया मजाक, कहा- ‘वह अभी बच्चे हैं’

उन्होंने कहा, "मेरा बेटा राम सिंह प्रतापगढ़ जिले की पट्टी विधानसभा सीट से और भतीजा वीर सिंह (ददुआ का बेटा) चित्रकूट जिले की सदर सीट कर्वी से विधायक रहा है. पूर्व में कुछ चीजें थी, चूंकि ददुआ भाई था उनसे भी तो नहीं कट सकता था.

लेकिन हमारा परिवार कभी भी किसी अपराध में शामिल नहीं  था. मुझे व मेरे परिवार को डकैतों से जोड़ कर जनता को वही लोग गुमराह कर रहे हैं, जो मेरे भाई (ददुआ) की कृपा से विधायक, मंत्री और सांसद बन चुके हैं. बाल कुमार ने यह भी कहा कि वह जल्द ही सबूतों के साथ ऐसे लोगों को बेनकाब भी करेंगे."

Share Now

\