Ayodhya Ram Mandir Construction: लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को अब तक नहीं मिला न्योता, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए देखेंगे भूमि पूजन

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए बुधवार यानि 5 अगस्त को भूमि पूजन कार्यक्रम होने जा रहा है. इस समारोह के मद्देनजर अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. खास बात यह है कि राम मंदिर भूमि पूजन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होने वाले हैं. इसके साथ राम मंदिर आंदोलन से जुड़ी उमा भारती, आरएसएस चीफ मोहन भागवत सहित 200 लोगों के शामिल होने की खबर है.

मुरली मनोहर जोशी और लाल कृष्ण आडवाणी (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली. अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर निर्माण (Ram Mandir Construction) के लिए बुधवार यानि 5 अगस्त को भूमि पूजन कार्यक्रम होने जा रहा है. इस समारोह के मद्देनजर अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. खास बात यह है कि राम मंदिर भूमि पूजन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शामिल होने वाले हैं. इसके साथ राम मंदिर आंदोलन से जुड़ी उमा भारती (Uma Bharti), आरएसएस चीफ मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat) सहित 200 लोगों के शामिल होने की खबर है. सबसे ज्यादा चर्चा लाल कृष्ण आडवाणी (LK Advani) और मुरली मनोहर जोशी (Murli Manohar Joshi) को लेकर हो रही है. दरअसल राम मंदिर आंदोलन आडवाणी की अगुवाई में परवान चढ़ा था. उनके द्वारा निकाली गई रथ यात्रा के चलते लोग इस आंदोलन से जुड़े थे.

रिपोर्ट के अनुसार अब तक लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को भूमि पूजन में शामिल होने को लेकर शनिवार तक कोई न्योता नहीं मिला था. एनडीटीवी के अनुसार राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट इन दोनों नेताओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए भूमि पूजन का कार्यक्रम में शामिल करने जा रहा है. आडवाणी और जोशी को फोन के माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहा गया है. यह भी पढ़ें-Ayodhya Ram Mandir Construction: अयोध्या में भव्य सौंदर्यीकरण का काम जारी, राम मंदिर की नींव में डाला जाएगा 151 पवित्र नदियों का जल

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी, उमा भारती, साध्वी ऋतंभरा, इकबाल अंसारी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, कल्याण सिंह और विनय कटियार सहित कई नेता भूमि पूजन समारोह में शिरकत करने वाले हैं. इस कार्यक्रम में कोई केंद्रीय मंत्री नहीं शामिल होने वाला है.

Share Now

\