Rahul Gandhi: 'मुसलमानों पर लगातार हमले जारी हैं...', गोमांस खाने के संदेह में हिंसा को लेकर बीजेपी पर भड़के राहुल गांधी

हरियाणा के चरखी दादरी में गोमांस खाने के संदेह में एक प्रवासी व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या और महाराष्ट्र के नासिक में ट्रेन के अंदर बीफ ले जाने के शक में एक बुजुर्ग की पिटाई मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है.

Rahul Gandhi | Photo- ANI

Rahul Gandhi: हरियाणा के चरखी दादरी में गोमांस खाने के संदेह में एक प्रवासी व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या और महाराष्ट्र के नासिक में ट्रेन के अंदर बीफ ले जाने के शक में एक बुजुर्ग की पिटाई मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने दोनों घटनाओं के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. राहुल ने 'एक्स' पर लिखा,'' नफरत को राजनीतिक हथियार बनाकर सत्ता की सीढ़ी चढ़ने वाले देशभर में लगातार भय का राज स्थापित कर रहे हैं. भीड़ की शक्ल में छिपे हुए नफरती तत्व कानून के राज को चुनौती देते हुए खुलेआम हिंसा फैला रहे हैं.

भाजपा सरकार से इन उपद्रवियों को खुली छूट मिली हुई है, इसीलिए उनमें ऐसा कर पाने का साहस पैदा हो गया है. अल्पसंख्यकों, खास कर मुसलमानों पर लगातार हमले जारी हैं और सरकारी तंत्र मूक दर्शक बना देख रहा है.

ये भी पढें: Giriraj Singh Attack On Rahul Gandhi: राहुल गांधी का नाम विदेशी रख दिया जाए तो कोई दिक्कत नहीं

गोमांस खाने के संदेह में हिंसा को लेकर बीजेपी पर भड़के राहुल गांधी

नफरत के खिलाफ भारत जोड़ने की इस ऐतिहासिक लड़ाई हम जीतेंगे: राहुल

राहुल गांधी ने आगे कहा कि ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर कानून का इकबाल कायम किया जाना चाहिए. भारत की सांप्रदायिक एकता और भारतवासियों के अधिकारों पर किसी भी तरह का हमला संविधान पर हमला है, जो हम बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे. भाजपा कितनी भी कोशिश कर ले, लेकिन नफरत के खिलाफ भारत जोड़ने की इस ऐतिहासिक लड़ाई को हम हर हाल में जीतेंगे.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, 27 अगस्त को हरियाणा के चरखी दादरी जिले में गोमांस खाने के संदेह पर गौरक्षकों ने कथित तौर पर एक प्रवासी व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इस मामले में बीते शनिवार को 2 नाबालिगों समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. वहीं, 31 अगस्त को महाराष्ट्र के नासिक में ट्रेन के अंदर बीफ ले जाने के शक में एक बुजुर्ग की पिटाई की गई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. जीआरपी ने शनिवार को बताया कि पीड़ित हाजी अशरफ जलगांव जिले का रहने वाला है. वह मुन्यार कल्याण में अपनी बेटी के घर जा रहा था. इस दौरान इगतपुरी के पास उसके सह-यात्रियों ने बीफ ले जाने के शक में कथित तौर पर उसकी पिटाई कर दी. फिलहाल, दोनों मामलों की जांच जारी है.

Share Now

\