Atal Tunnel: अटल टनल को लेकर सियासत शुरू, कांग्रेस पार्टी का आरोप-सोनिया गांधी के नाम की शिलान्‍यास पट्टिका को हटाया गया
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 13 अक्टूबर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा हाल ही में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के नाम पर किये गए टनल को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है. मनाली (Manali) को लाहौल स्‍पीति से जोड़ने वाली अटल टनल (Atal Tunnel) को लेकर कांग्रेस हमलावर हो गई है. पार्टी का आरोप है कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के नाम की शिलान्‍यास पट्टिका को हटाया गया है.

वहीं पुरे मसले को लेकर हिमाचल कांग्रेस ने सूबे के सीएम जयराम ठाकुर को एक पत्र भी लिखा हुआ है. साथ ही पार्टी ने आंदोलन की भी बात कही है. जानकारी के लिए बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 अक्टूबर के दिन अटल टनल का उद्घाटन किया था. यह भी पढ़ें-Atal Tunnel: प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कैसे 6 साल में पूरा हुआ 26 साल का काम, जानें अटल टनल की खासियत

ज्ञात हो कि राज्य के कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सोनिया गांधी के नाम कि शिलान्यास पट्टी को प्रधानमंत्री मोदी के उद्घाटन से पहले हटाया गया है. कांग्रेस ने कहा कि पट्टिका को हटाना गैरकानूनी और अवैध है. कांग्रेस ने यह भी कहा कि 28 जून 2010 को सोनिया गांधी ने रोहतांग सुरंग परियोजना की आधारशीला रखी थी. बावजूद इसके उनके नाम की पट्टिका को हटा दिया गया.