अटल बिहारी वाजपेयी को इस गांव से था खास लगाव, अक्सर जाया करते थे छुट्टियां मनाने
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली. पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न और बीजेपी (BJP) के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार को 93 साल की उम्र में निधन हो गया. बताना चाहते है कि गुरुवार शाम पांच बजकर पांच मिनट पर नई दिल्ली के एम्स (All India Institutes of Medical Sciences) में अटल जी ने अंतिम सांस ली. गुरुवार देर रात नौ बजे से उनका पार्थिव शरीर उनके आवास कृष्णा मेनन मार्ग पर रखा गया, जहां उनके अंतिम दर्शन किए गए. अटल जी को कविता लिखने और सुनाने का शौक था पर क्या आपको मालूम है कि उन्हें कुछ जगह पर छुट्टियों पर जाना भी बहुत पसंद था.

इसी कड़ी में बता दें कि हिमाचल प्रदेश का मनाली, राजस्थान का माउंट आबू और अल्मोड़ा से अटल बिहारी वाजपेयी को खास लगाव था. यही कारण है कि वो अक्सर इन जगहों पर छुट्टियां मनाने जाया करते थे. मनाली में स्थित प्रीणी गांव उनकी पसंददीदा जगहों में से एक थी. लेकिन वीआईपी (VIP) के आने से गांव वालों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था. बावजूद इसके गांव के लोग अटल जी के लौटने का इंतजार करते थे. यह भी पढ़े-अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से पाकिस्तान में भी शोक की लहर.. इमरान खान ने कहा-हम...

अटल बिहारी वाजपेयी को प्रीणी गांव से इतना लगाव था कि प्रधानमंत्री बनने के बाद लगभग हर साल वह वहां छुट्टियों के लिए यहाँ आये थे.

ज्ञात हो कि प्रीणी बहुत खूबसूरत गांव है. यहां हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. यहां ट्रेकिंग, राफ्टिंग, स्कीइंग, हॉर्स राइडिंग और माउंटेन बाइंकिंग कर सकते हैं.