नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल (West Bengal Assembly Elections 2021) और असम (Assam Assembly Elections 2021) में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो चूका है. वोटिंग को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. सुबह से ही कई बूथों पर लगी लंबी कतार लगी हुई है. इस बीच असम और पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान शुरू होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की. पश्चिम बंगाल में पहले चरण के मतदान से कुछ घंटे पहले चुनाव आयोग के वाहन को आग लगाई गई
मतदान के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स ने चप्पे-चप्पे पर अपनी सतर्क निगाहें बनाए रखी हैं. साथ ही संवेदनशील इलाकों में सतर्कता और बढ़ा दी गई है. दोनों राज्यों में पहले चरण में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 1.54 करोड़ से अधिक है.
Today, Phase 1 of the West Bengal Assembly elections begin. I would request all those who are voters in the seats polling today to exercise their franchise in record numbers.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 27, 2021
The first phase of elections begin in Assam. Urging those eligible to vote in record numbers. I particularly call upon my young friends to vote.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 27, 2021
पश्चिम बंगाल में पहले चरण में 30 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा है, जिनमें से अधिकतर सीटें एक समय नक्सल प्रभावित रहे जंगलमहल इलाके में आती हैं. ऐसे में सबकी निगाहें इस क्षेत्र में होने वाले मतदान पर टिकी हैं.
असम: नगांव ज़िले के रूपाही में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में मतदान करने के लिए बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्र पहुंचे। pic.twitter.com/nfU37U7yMZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 27, 2021
असम: डिब्रूगढ़ के जे.पी.नगर में एक मतदान केंद्र के बाहर बड़ी संख्या में लोग मतदान करने के लिए अपनी बारी आने का इंतजार करते दिखे। असम में आज विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 47 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। pic.twitter.com/7F1iLyibWu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 27, 2021
पश्चिम बंगाल में पहले चरण में 30 सीटों पर हो रही वोटिंग
पश्चिम बंगाल में पहले चरण में 30 सीटों पर मतदान होगा, जहां कुल 191 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. बंगाल में भारतीय जनता पार्टी 30 में से 29 और गठबंधन सहयोगी एजेएसयू एक सीट पर चुनाव लड़ रही है. तृणमूल कांग्रेस ने 29 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस, वाम दल और उनके गठबंधन सहयोगी इंडियन सेकुलर फ्रंट, संयुक्त मोर्चे के तहत चुनाव लड रहे हैं.
पश्चिम बंगाल: पुरुलिया में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान चल रहे हैं। मतदान केंद्र पर आ रहे लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है। pic.twitter.com/Y57POCDUex
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 27, 2021
असम में 47 सीटों के लिए वोटिंग जारी
असम में तीन चरण वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शनिवार को 47 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इस चरण में कुल 264 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. असम में इस बार तीन मुख्य गठबंधन चुनाव मैदान में हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस में असम गण परिषद शामिल है.
पश्चिम बंगाल: बांकुरा के कस्तोरा में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान चल रहे हैं। पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 30 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। pic.twitter.com/TDqBwXFw6e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 27, 2021
पश्चिम बंगाल: पश्चिमी मिदनापुर से भाजपा उम्मीदवार समित दास ने विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में मतदान किया। pic.twitter.com/mgRA8pChYO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 27, 2021
असम: डिब्रूगढ़ ज़िले के लाहोवाल विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान हो रहे हैं। pic.twitter.com/VpsGgd9xpk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 27, 2021
#WestBengalElections2021: Voting underway at booth number 67A in Patashpur assembly constituency, East Midnapore pic.twitter.com/pENvB8fq43
— ANI (@ANI) March 27, 2021
अन्य गठबंधनों में यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल और कांग्रेस के नेतृत्व में महाजोट शामिल हैं. महाजोट या ग्रांड एलायंस में ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट, बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट शामिल हैं. इन दोनों राज्यों में दूसरे चरण में 1 अप्रैल को मतदान होगा. (एजेंसी इनपुट के साथ)