Assembly Elections 2018 Results: अंतिम रिजल्ट आने से पहले कांग्रेस ने खेला बड़ा दांव, मिल जाएगा बहुमत का आंकड़ा
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव का अंतिम रिजल्ट आना अभी बाकी है. लेकिन दोपहर तक के रूझानों में कांग्रेस का शानदार प्रदर्शन जारी है. इस बीच कांग्रेस ने राजस्थान में बड़ा दांव चला है जिससे सत्ताधारी बीजेपी की मुसीबते बढ़ सकती है.
जयपुर: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव (Assembly Election) का अंतिम रिजल्ट आना अभी बाकी है. लेकिन दोपहर तक के रूझानों में कांग्रेस (Congress) का शानदार प्रदर्शन जारी है. इस बीच कांग्रेस ने राजस्थान (Rajasthan) में बड़ा दांव चला है जिससे सत्ताधारी बीजेपी की मुसीबते बढ़ सकती है. दरअसल कांग्रेस राजस्थान में अब तक के रूझानों में बहुमत के आकड़ें के सबसे करीब है. इसलिए बहुमत का जादुई अकड़ा छूने के लिए कांग्रेस ने स्वतंत्र उम्मीदवारों और अन्य पार्टियों से समर्थन मांगा है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री रह चुके अशोक गहलोत (Ashok gehlot) ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि “राजस्थान में कांग्रेस के पक्ष में जनादेश आया है. संख्याएं ऊपर और नीचे हो सकती हैं लेकिन जनता का जनादेश कांग्रेस के पक्ष में है. हमें स्पष्ट बहुमत मिलेगा, फिर भी हम चाहते हैं कि बीजेपी के अलावा स्वतंत्र उम्मीदवार और अन्य पार्टियां अगर चाहती हैं तो हमें समर्थन दे सकती है.”
चुनाव आयोग के अधिकारियों का कहना है कि कांग्रेस उम्मीदवार 199 सीटों में से 100 पर आगे हैं जबकि बीजेपी 77 पर आगे है. हालांकि कांग्रेस ने बहुमत होने पर मुख्यमंत्री पद के लिए किसी के भी नाम का ऐलान नहीं किया है. अधिकतर नेताओं ने इसकी जिम्मेदारी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जिम्मे होने की बात कही है.
यह भी पढ़े- राजस्थान फिर दोहराएगा इतिहास? कांग्रेस की बन सकती है सरकार
सूबे के प्रमुख प्रत्याशियों की बात की जाए तो मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालरापाटन सीट पर, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरदारपुरा सीट पर तथा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट टोंक सीट पर आगे चल रहे हैं. वहीं मौजूदा वसुंधरा राजे सरकार के मंत्रियों की बात की जाए तो शुरुआती रुझान में ज्यादातर मंत्री पिछड़ते नजर आ रहे हैं जिनमें गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया भी शामिल हैं.