Assembly Election Results 2019: महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आज, सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

महाराष्ट्र (Maharashtra) और हरियाणा (Haryana) में सोमवार (21 अक्टूबर) को हुए विधानसभा चुनाव (Assembly Polls) के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी. हालांकि चुनाव बाद आए अधिकतर एक्जिट पोल में दोनों राज्यों में मौजूदा बीजेपी की सरकार की वापसी का अनुमान जताया गया है.

एक चुनाव अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मतगणना ड्यूटी के लिए महाराष्ट्र में करीब 25,000 कर्मियों की तैनाती की गयी है. पुलिस ने मतगणना शांतिपूर्वक कराने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए हैं. 288 विधानसभा क्षेत्रों के लिए राज्य के 269 स्थानों पर मतगणना होगी. सोमवार को 61.13 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि वर्ष 2014 में 63.20 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था.

महाराष्ट्र में प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस (नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट), पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता अशोक चह्वाण (नांदेड़ की भोकार सीट) तथा पृथ्वीराज चह्वाण (सतारा की कराद दक्षिण सीट) शामिल हैं. वहीं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे मुंबई के वर्ली सीट से पहली बार चुनाव मैदान में उतरे हैं.

उधर, हरियाणा में 90 विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक में एक मतगणना केंद्र स्थापित किया गया है और गुड़गांव के बादशाहपुर खंड़ में एक अतिरिक्त केन्द्र बनाया गया है जिनमें बड़ी संख्या में मतदान केन्द्र थे. हरियाणा में सोमवार को 68 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया था जो 2014 में हुए विधानसभा चुनाव की तुलना में कुछ कम था. उस वर्ष 76.54 प्रतिशत मतदान हुआ था.

वर्ष 2014 में बीजेपी ने 47 सीटों पर जीत दर्ज की थी और कांग्रेस को 15 सीटें मिली थी. इंडियन नेशनल लोकदल ने 19 सीटों पर जीत हासिल की थी और बहुजन समाज पार्टी तथा शिरोमणि अकाली दल को एक-एक सीट मिली थी. पांच निर्दलीय थे.

हरियाणा में चुनाव लड़ रही प्रमुख हस्तियों में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (करनाल सीट), पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (गढ़ी सांपला नांगलोई सीट), जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के दुष्यंत चौटाला (सिरसा सीट) और इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) के अभय सिंह चौटाला (ऐलनाबाद सीट) शामिल हैं. वर्तमान में दोनो ही राज्यों में बीजेपी सत्ता पर काबिज है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)