नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनावों (Assembly Election) में बीजेपी को करारी शिकस्त देने के बाद पहली बार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि यह जीत कार्यकर्ताओं, किसानों और युवाओं की जीत है.
राहुल गांधी ने मंगलवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हमने बीजेपी को हराया है. इस जीत पर जनता, कार्यकर्ताओं को मैं बधाई देता हूं. इस जीत से हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है. इसके साथ ही उन्होंने तीनों राज्यों के बीजेपी के मुख्यमंत्रियों को धन्यवाद भी बोला.
पांच राज्यों के चुनावी परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें
#WATCH live from Delhi: Congress President Rahul Gandhi addresses the media https://t.co/T5Pnun5d8p
— ANI (@ANI) December 11, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कहा कि यह बदलाव का वक्त है और हम जनता के लिए काम करेंगे. इस दौरान उन्होंने ईवीएम का भी मुद्दा उठाया. राहुल ने कहा ईवीएम अपर अभी भी मेरा सवाल बना हुआ है. ईवीएम के अंदर एक चिप होता है, जिससे अगर छेड़छाड़ की जाए तो पूरा चुनाव अपने हक में किया जा सकता है.
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर हमला बोला और कहा कि इस जनादेश से यह संकेत मिलते हैं कि मोदी के काम से देश की जनता खुश नहीं है. उन्होंने कहा, ''यह बहुत स्पष्ट है कि देश के लोगों में यह भावना है कि मोदी ने जो वादे किये थे वो पूरे नहीं हुए. यह स्पष्ट सन्देश है कि मोदी और बीजेपी जो कर रहे हैं उससे जनता खुश नहीं है.'' गांधी ने कहा कि अब जनता के दिमाग में यह बात बैठ गयी है कि नरेंद्र मोदी "भ्रष्ट'' हैं.
गौरतलब हो कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतगणना के रुझानों में राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में कांग्रेस जीत की ओर बढ़ रही है. जबकि तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने भारी जीत दर्ज कराई है, और वहीं मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दिया है.