Assembly Election Results 2018: 5 राज्यों में बीजेपी के खराब प्रदर्शन पर विपक्षी दलों ने ऐसे लिए मजे, खूब कसा तंज
छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी गई है. लेकिन पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के अब तक के रुझान बीजेपी के खिलाफ दिखाई पड़ रहे है.
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी गई है. लेकिन पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के अब तक के रुझान बीजेपी के खिलाफ दिखाई पड़ रहे है वहीं कांग्रेस ने अधिकतर राज्यों में शानदार प्रदर्शन किया है. बीजेपी के खराब प्रदर्शन पर कई विपक्षी दलों ने चुटकी लेते हुए तंज कसा है.
चुनाव आयोग द्वारा जारी रुझानों के अनुसार कांग्रेस छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ बीजेपी से काफी आगे चल रही है और राजस्थान में भी भारी बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं मध्य प्रदेश में दोनों के बीच कांटे की टक्कर है जबकि मिजोरम में कांग्रेस ‘मिजो नेशनल फ्रंट’ के सामने हार गई है. वहीं खबर है कि पीएम मोदी ने चुनाव नतीजों की समीक्षा के लिए बीजेपी कोर कमिटी की बैठक बुलाई है.
पांच राज्यों के चुनावी परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें
शिवसेना ने साधा निशाना-
शिवसेना ने मंगलवार को कहा कि चुनाव के नतीजे बीजेपी के लिए स्पष्ट संदेश है और सत्तारूढ गठबंधन को आत्मावलोकन की जरूरत है. शिवसेना के प्रवक्ता एवं राज्यसभा में पार्टी के सांसद संजय राउत ने कहा कि रुझानों से प्रतीत होता है कि बीजेपी का विजय रथ थम गया है.
संसद भवन परिसर में राउत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह स्पष्ट संदेश है और यह हमारे लिए आत्मावलोकन करने का समय है.’’ महाराष्ट्र और केन्द्र में बीजेपी नेतृत्व वाले गठबंधन का हिस्सा होने के बावजूद शिवसेना के रिश्ते बीजेपी के साथ तल्ख रहे हैं. दोनों पार्टियों ने वर्ष 2014 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव अलग-अलग लड़ा था लेकिन सरकार बनाने के लिए बाद में साथ आ गए थे.
AAP बोली- जुमलों से नहीं भरेगा पेट
आम आदमी पार्टी ने कहा कि इन नतीजों से यह साफ हो गया है कि जुमलेबाजी से पेट नहीं भरेगा. गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर गंभीर हैं. इसलिए उन्होंने मंगलवार को घोषित होने वाले विधानसभा चुनाव के नतीजों पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई है.
बीजेपी मुक्त होगा देश-
वहीं कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी इन चुनावी नतीजों को भाजपा के लिए बुरी खबर बताया है. शशि थरूर ने भी कहा कि जुमलेबाजी से काम नहीं चलता. इसी के साथ आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि 2019 में हिंदुस्तान बीजेपी मुक्त होगा.
BJP की हार चाहती है जनता-
जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने कहा कि हम पहले ही जानते थे बीजेपी की हार होगी. जनता का ऐसा कोई वर्ग नहीं है जो बीजेपी को हराना नहीं चाहता. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी के नेता हैं. उन्होंने कहा कि किसान हो, नौजवान हो, दुकानदार हो, नोटबंदी ने सबकी तबाही कर दी.