Assembly Election 2022: यूपी में दूसरे चरण के साथ ही गोवा-उत्तराखंड में मतदान आज, सीएम प्रमोद सावंत, धामी, आजम खान समेत कई नेताओं की किस्मत दांव पर
सीएम प्रमोद सावंत, धामी, आजम खान, (Photo Credits PTI/FB)

Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के साथ ही गोवा और उत्तराखंड में आज कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान होने जा रहा है. मतदान से पहले चुनाव आयोग (EC) ने तीनों राज्यों में तैयारी पूरी कर ली है. इन तीनों राज्यों में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant),  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami), पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) और समाजवादी पार्टी (SP) के नेता आजम खान (Azam Khan) प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं. जिनके किस्मत का फैसला होने वाला है.

उत्तर प्रदेश में पहले चरण के बाद दूसरे चरण के लिए 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं. इन प्रमुख सीटों के लिए 632 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. वहीं गोवा में एक ही चरण में 40 सीटों के लिए मतदान होने जा रहे हैं. गोवा के इन सीटों के लिए 301 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. वहीं उत्तराखंड के 70 सीटों के लिए 632 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. यह भी पढ़े: UP Election 2022: दूसरे चरण में सोमवार को इन दिग्गजों की होगी अग्निपरीक्षा, जानें कौन-कहां से हैं चुनावी मैदान में

इन तीनों राज्यों में चुनाव के लिए चुनाव प्रचार शनिवार को थाम गया. चुनाव से पहले बीजेपी, कांग्रेस, एसपी, बीएसपी, आम आदमी पार्टी समेत सभी छोटी बड़ी पार्टियों के नेता चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के मुताबिक़ प्रचार किये. प्रचार के दौरान सभी नेताओं ने जीत का दावा किया है.

यूपी के दूसरे चरण में सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां दसवीं बार जीत दर्ज करने के लिए मैदान में हैं, तो वहीं योगी मंत्रिमंडल के कद्दावर मंत्री सुरेश कुमार खन्ना एक ही दल और सीट से लगातार नौवीं बार नगर सीट से चुनावी मैदान में हैं. सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां अब तक नौ बार जीत चुके हैं. अभी वह सांसद हैं. पर जेल में रहकर वह विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. फतेह हासिल हुई तो वह दसवीं बार विधायक बनेंगे. 18 वीं विधानसभा में सर्वाधिक संसदीय अनुभव वाले विधायक के तौर पर बैठेंगे.

इसी क्षेत्र में शाहजहांपुर से सुरेश खन्ना मैदान में हैं. वह लगातार आठ बार चुनाव जीत चुके हैं और नौवीं बार जीतने के लिए मैदान में हैं. वह एक ही पार्टी से लगातार जीत रहे हैं. वहीं गोवा के साथ ही उत्तराखंड का चुनाव सीएम प्रमोद सावंत और पुष्कर सिंह धामी के लिए उनके जीत के साथ ही पार्टी को जीताना उनके साख की बात होगी. क्योंकि दोनों नेताओं के  कंधे पर जीत की जिम्मेदारी है.