Assam: बीजेपी उम्मीदवार के बयान पर मचा बवाल, बीफ को बताया भारत की 'नेशनल डिश'- FIR दर्ज
बीजेपी (Photo Credits: PTI)

गुवाहाटी: बीजेपी (BJP) नेता हमेशा से भारत में बीफ (Beef) बैन करने की मांग करते आए हैं. लेकिन इस बीच एक बीजेपी नेता ने ये बीफ को लेकर सभी को चौंका दिया है. बीफ पर की गई उनकी टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ FIR की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीजेपी नेता बनेंद्र कुमार मुशहरी (Banendra Kumar Mushahary) के खिलाफ FIR की गई है. यह FIR उनकी उस टिप्पणी को लेकर की गई है जिसमें उन्होंने दावा किया था कि बीफ भारत का "राष्ट्रीय व्यंजन" है. Assemby Elections 2021: ट्विटर ने भारत में विधानसभा चुनाव की सुरक्षा के उपायों की घोषणा की, जानें क्या है खास.

बीजेपी नेता ने यह टिप्पणी असम विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान की. गौरीपुर निर्वाचन क्षेत्र के बीजेपी उम्मीदवार बनेंद्र कुमार मुशहरी ने एक मुस्लिम-बहुल क्षेत्र में चुनावी सभा के दौरान दावा किया कि बीफ भारत की नेशनल डिश है. बीजेपी नेता ने कहा, "बीफ, जो हम खाते हैं, उसे कैसे बैन किया जा सकता है?"

रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्वांचल हिंदू ओइका मंच (Purbanchal Hindu Oikya Mancha) के सदस्यों ने गुवाहाटी के पास दिसपुर पुलिस स्टेशन में बीजेपी नेता बनेंद्र कुमार मुशहरी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की. संगठन ने मामले को चुनाव आयोग (Election Commission) के साथ भी उठाया.