आम आदमी पार्टी छोड़ने के बाद आशुतोष ने खोली केजरीवाल की पोल, किया बड़ा हमला
पूर्व आप नेता आशुतोष (Photo Credit: IANS)

नई दिल्ली: कभी अरविंद केजरीवाल के सबसे करीबी रहे पूर्व पत्रकार आशुतोष ने पिछले दिनों आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देने के बाद बुधवार को उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री को आड़े हाथो लिया हैं. आशुतोष ने एक ट्वीट कर लिखा है कि पत्रकारिता के दौरान किसी ने उनका सरनेम या उनकी जाती नहीं पूछी. मगर 2014 आम चुनावों के दौरान जब वह चांदनी चौक से चुनाव लड़ रहे थे तब मेरे जाती का इस्तेमाल करने की कोशिश की गई.

बता दें कि आशुतोष ने 15 अगस्त को निजी कारणों का हवाला देते हुए पार्टी छोड़ दी थी. वहीं, आज उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए लिखा कि,"23 साल के मेरे पत्रकारिता के करियर में किसी ने मेरे सरनेम और जाती के बारे में बात नहीं की. मगर दिल्ली में लोकसभा चुनाव लड़ने के दौरान पार्टी ने इसका इस्तेमाल किया गया. मैंने इसका विरोध किया मगर मुझे कहा गया कि आपकी जाति के यहां काफी वोट हैं.

ज्ञात हो कि पूर्व पत्रकार आशुतोष ने राज्यसभा में तीन उम्मीदवारों में से दो के चयन पर नाराजगी जताई थी. एक समय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीब नजर आने वाले आशुतोष को इसके बाद से पार्टी की अधिकांश गतिविधियों से दूर रखा जाने लगा था.