Lok Sabha Election 2024: अशोक गहलोत की बहू ने अपने पति के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बीजेपी उम्मीदवार के छुए पैर, मांगा जीत का आशीर्वाद

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता अशोक गहलोत की बहू हिमांशी गहलोत को जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार लुंबाराम चौधरी के पैर छूते देखा गया. वहां 26 अप्रैल को मतदान होगा. जालौर में लुंबाराम चौधरी का मुकाबला हिमांशी के पति वैभव गहलोत से है.

Photo- IANS

Lok Sabha Election 2024: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता अशोक गहलोत की बहू हिमांशी गहलोत को जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार लुंबाराम चौधरी के पैर छूते देखा गया. वहां 26 अप्रैल को मतदान होगा. जालौर में लुंबाराम चौधरी का मुकाबला हिमांशी के पति वैभव गहलोत से है.

हिमांशी शनिवार को क्षेत्र के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश देवासी के आवास पर एक समारोह में भाग लेने के लिए जालोर में थीं. उनके वहां पहुंचते ही लुंबाराम चौधरी भी पहुंच गए.

ये भी पढ़ें: Congress Candidate New List: कांग्रेस ने जारी की 4 उम्मीदवारों की नई लिस्ट, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ दुलालचंद्र प्रधान को बनाया उम्मीदवार (View List)

उन्हें देखकर हिमांशी आगे बढ़ीं और उनके पैर छूकर बोलीं, 'कृपया हम पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें. जवाब में चौधरी ने मुस्कुराते हुए हिमांशी को अपना आशीर्वाद देते हुए उनके सिर पर हाथ रखा. बाद में वहां मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिमांशी को कुछ भाजपा नेताओं से मिलवाया.

बता दें, 2019 के लोकसभा चुनाव में वैभव गहलोत भाजपा के गजेंद्र सिंह शेखावत से हार गए थे।

Share Now

\