पटना: बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन में सीट बंटवारे के विवाद के बीच अब विरोधी भी नसीहत देने लगे हैं. जनता दल (Janata Dal United) के नेता और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी (Ashok Chaudhary) ने यहां मंगलवार को कहा कि लालू प्रसाद की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata dal) कभी भी कांग्रेस के प्रति ईमानदार नहीं रही है. उन्होंने राजद पर आरोप लगाया कि लालू प्रसाद ने अपने 'वोटबैंक' को बनाए रखने के लिए बिहार में कभी भी कांग्रेस को मजबूत नहीं होने दिया.
पटना में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने माना कि कांग्रेस पहले से मजबूत हुई है. मौजूदा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की 11 सीटों की मांग के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ने कहा कि कांग्रेस को ज्यादा सीटों की मांग करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा, "जब कांग्रेस के चार विधायक थे, तब कांग्रेस को पिछले लोकसभा चुनाव में 12 सीटें मिली थीं.
यह भी पढ़ें: लालू प्रसाद ने विरोधियों पर साधा निशाना, कहा- उन्हें गिराने वाले बार-बार गिरे हैं
आज कांग्रेस के पास 27 विधायक हैं. पार्टी पहले से मजबूत हुई है." बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री चौधरी ने कहा, "राजद का मुख्य वोटबैंक मुस्लिम और यादव माने जाते हैं. राजद को यह भय सताता रहता है कि अगर कांग्रेस मजबूत हुई तब अल्पसंख्यक कांग्रेस की ओर खिसक जाएंगे और उनके पास केवल यादवों का वोट बचेगा. ऐसे में कांग्रेस को वह मजबूत ही नहीं होने देना चाहते." उल्लेखनीय है कि चौधरी पहले कांग्रेस में थे, बाद में वह जद (यू) में शामिल हो गए.