AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने धारा 370 हटाए जाने के मोदी सरकार के फैसले पर बोलते हुए कहा कि "राज्य से अनुच्छेद 370 हटाना संविधान के खिलाफ है. बिना राज्य के लोगों की राय जाने यह फैसला लेना गलत है. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार को कश्मीरियों से नहीं, बल्कि जमीन से प्यार है. मोदी सरकार अपनी ताकत के बल पर फैसले ले रही हैं. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू या लौह पुरुष सरदार पटेल की तरह कोई राजनीतिक ज्ञान नहीं है.
औवेसी ने कहा कि मुझे पता है कि सरकार को कश्मीरियों से प्यार नहीं है. उन्हें कश्मीर की जमीन से प्यार है. उन्हें सत्ता से प्यार है, ना कि न्याय से. वे सिर्फ सत्ता में बने रहना चाहते हैं, लेकिन मैं याद दिलाना चाहता हूं कि कोई भी व्यक्ति अनंत काल तक नहीं रहता है और न ही शासन करता है. ओवैसी ने कहा मैं याद दिलाना चाहता हूं कि कोई भी व्यक्ति अनंत काल तक नहीं रहता है और न ही शासन करता है.
कश्मीरियों से नहीं, कश्मीर की जमीन से प्यार-
A Owaisi: I know this government has love for Kashmir, but not for Kashmiris. I know it has love for the land but no love for those who live there. It loves power but not justice. They only want to retain power. But I shall remind that no one lives or rules for eternity. (13.08) pic.twitter.com/wqcIcNH43D
— ANI (@ANI) August 14, 2019
अनुच्छेद 35A को खत्म करने के फैसले पर सवाल उठाते हुए ओवैसी ने कहा कि यह कश्मीर में नहीं है तो असम, मिजोरम और नागालैंड जैसे राज्यों में क्यों होगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने एक ऐतिहासिक गलती की जो देश के संविधान के खिलाफ है.
पीएम मोदी के पास नेहरु या पटेल जैसी राजनीति का ज्ञान नहीं-
A Owaisi: PM Modi doesn't have political wisdom like Sardar Patel & Pt. Nehru had. When they took a decision on Kashmir, they did so in the interest of the nation. He is claiming that they're following Shyama Prasad, but they don’t know he had acknowledged Article 370.(13.08) pic.twitter.com/cycVTmyg7K
— ANI (@ANI) August 14, 2019
ओवैसी ने कहा मोदी सरकार अपनी ताकत के बल पर फैसले ले रही हैं. उन्होंने कहा कि कश्मीर में 80 लाख लोग रहते हैं. कोई टेलीफोन नहीं चल रहा है. झूठ कहते हैं कि किसी को रोका नहीं गया. इंटरनेट तो दूर की बात है. कहते हैं कि राज्य में दिवाली जैसा माहौल है. तो उन लोगों पर से पाबंदियां हटाएं. वो भी आपके साथ पटाखें फोड़ेंगे.
औवेसी अमित शाह और पीएम मोदी को कृष्ण और अर्जुन की जोड़ी की तरह बताने वाले अभिनेता से नेता बने रजनीकांत पर भी बरसे. उन्होंने सवाल किया कि 'पांडव' कौन हैं और क्या सरकार देश में 'महाभारत' चाहती है.