कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 (Article 370) को हटाए जाने के बाद मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर से आर्टिकिल 370 को बिना यहां की जनता की राय लिए हटाया गया है. आर्टिकल 370 को हटाए जाने से पहले यहां के लोगों की राय नहीं ली गई और ना ही उनसे किसी भी तरह की बातचीत की गई. सरकार के इस फैसले से काफी मुश्किल बढ़ सकती है. दिग्विजय सिंह ने कहा कश्मीर के लोगों को भरोसा दिलाए बिना सरकार ने यह जो फैसला किया है उससे यहां संकट पैदा होगा.
सरकार के फैसले को गलत बताते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा "यह मत भूलिए कि कश्मीर के एक तरफ चीन है, एक तरफ पाकिस्तान है और पास में अफगानिस्तान है. आपको (सरकार) को यह सोचना कि आपने कहां देश को मुसीबत में डाल दिया है."
सरकार ने देश को मुसीबत में डाल दिया- दिग्विजय सिंह
Digvijaya Singh,Congress: The decision they took without taking people of Kashmir in confidence, was not right. It'll escalate problems. Don't forget there is China on one side, Pakistan on the other, there is Afghanistan too. Think what trouble have you put the nation in. (13.8) pic.twitter.com/yyY9rvAXZz
— ANI (@ANI) August 14, 2019
जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक का कहना है कि सरकार घाटी की व्यवस्था पर नजर बनाई हुई है. राज्य में लगी पाबंदियों पर 15 अगस्त के बाद ढील दी जाएगी. राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के बाद प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी. हालांकि, नेट और फोन सेवा बहाल होने में कुछ दिन लग सकते हैं.
मलिक ने कहा, 'हम दुश्मन को वह हथियार तब तक नहीं देना चाहते जब तक चीजें सामान्य न हो जाएं. एक हफ्ते या 10 दिन में सब ठीक हो जाएगा और उसके बाद धीरे-धीरे संपर्क के साधन बहाल किए जाएंगे.'