राजस्थान (Rajasthan) के अलवर में दो साल पहले मॉब लिंचिंग के शिकार हुए पहलू खान (Pehlu Khan) के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट दायर की है. पहलू खान और उसके बेटे के खिलाफ गैर कानूनी तरीके से मवेशी ले जाने के आरोप में चार्जशीट दाखिल की गई है. जिसके बाद इस मुद्दे पर सियासत गर्मा गई है. एआईएमआईएम प्रमुख और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने इस मुद्दे पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. ओवैसी ने कहा कि सत्ता में आते ही कांग्रेस बीजेपी जैसी हो जाती है, मुसलमानों को ये बात समझ लेनी चाहिए.
ओवैसी ने कहा, "सत्ता में कांग्रेस बीजेपी जैसी बन जाती है, राजस्थान के मुसलमानों को ये बात समझ लेनी चाहिए और उन लोगों, संस्थाओं का विरोध करना चाहिए जो कांग्रेस पार्टी के लिए काम करते हैं और उन्हें अपना राजनीतिक प्लेटफॉर्म विकसित करने की कोशिश शुरू कर देनी चाहिए, 70 साल बहुत होते हैं अब कृपया बदल जाइए."
यह भी पढ़ें- राजस्थान पुलिस ने लिंचिंग के शिकार हुए पहलू खान और उनके दो बेटों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट, बताया- गो तस्कर
Asaduddin Owaisi on Rajasthan Police files chargesheet against Pehlu Khan: It's double face of Congress.When Pehlu Khan was attacked,Congress condemned it. It's a condemnable act by Ashok Gehlot govt. Urge Muslims of Rajasthan to stop supporting Congress which always betrayed you pic.twitter.com/wXEoPlZ8nM
— ANI (@ANI) June 29, 2019
बता दें कि साल 2017 में पहलू खान की भीड़ ने उस वक्त पीट-पीट कर हत्या कर दी थी, जब वह गाड़ी में मवेशी को को ले जा रहे थे. गौरक्षकों ने गोतस्करी के संदेह में पहलू खान की पिटाई की थी. भीड़ की पिटाई के बाद पहलू खान की अस्पताल में मौत हो गई थी. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राजस्थान के गोजातीय पशु (वध निषेध और अस्थायी प्रवासन या निर्यात पर प्रतिबंध) अधिनियम, 1995 और नियम, 1995 की धारा 5, 8 और 9 के तहत पहलू खान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है.