महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: असदुद्दीन ओवैसी बोले- मराठाओं की तरह मुस्लिमों को भी आरक्षण दें पीएम मोदी

ओवैसी ने महाराष्ट्र में मुसलमानों को आरक्षण देने की मांग की है. ओवैसी ने कहा, 'अगर पीएम नरेंद्र मोदी ट्रिपल तालक बिल के बारे में सोचते हैं कि आपने मुस्लिम महिलाओं के साथ न्याय किया है तो यह गलत है. अगर आप वास्तव में न्याय करना चाहते हैं तो आपसे मराठा समुदाय की तरह महाराष्ट्र में सभी मुसलमानों के लिए आरक्षण दें.'

असदुद्दीन ओवैसी (Photo credit-ANI)

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections 2019) के मद्देनजर सभी राजनैतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. चुनावी मौसम में नेताओं ने एक दूसरे पर हमले तेज कर दिए हैं. इसी कड़ी में असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने महाराष्ट्र में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर तीखा हमला किया. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि अगर आपको लगता है कि आपने तीन तलाक खत्म करके मुस्लिम महिलाओं के साथ न्याय किया है तो आप गलत सोचते हैं. अगर आप वास्तव में न्याय करना चाहते हैं तो महाराष्ट्र में मुसलमानों को आरक्षण दें.

महाराष्ट्र के भिवंडी में रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने महाराष्ट्र में मुसलमानों को आरक्षण देने की मांग की है. ओवैसी ने कहा, 'अगर आप (पीएम नरेंद्र मोदी) ट्रिपल तालक बिल के बारे में सोचते हैं कि आपने मुस्लिम महिलाओं के साथ न्याय किया है तो यह गलत है. अगर आप वास्तव में न्याय करना चाहते हैं तो आपसे मराठा समुदाय की तरह महाराष्ट्र में सभी मुसलमानों के लिए आरक्षण की मांग करता हूं.'

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- आज के गोडसे गांधी के हिंदुस्तान को खत्म कर रहे हैं.

मराठाओं की तरह मुस्लिमों को भी आरक्षण दें पीएम-

एआईएमआईएम ने 2014 के विधानसभा चुनाव में 24 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 2 सीटें जीती थीं. साथ ही महाराष्ट्र में नगरपालिका और नगर निगमों में एआईएमआईएम के 150 पार्षद हैं. महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 विधानसभा के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा, नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे. इस चुनाव में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन में चुनाव लड़ रही है वहीं, जबकि कांग्रेस और एनसीपी इस बार एक साथ चुनावी मैदान में उतरे हैं.

Share Now

\