पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र पर बरसीं प्रियंका चतुर्वेदी, चुनाव आयोग से की यह अपील

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका चतुर्वेदी चुनाव आयोग से आगामी चुनावों की तारीख घोषित करने की अपील की है.

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र पर बरसीं प्रियंका चतुर्वेदी, चुनाव आयोग से की यह अपील
प्रियंका चतुर्वेदी (Photo: Instagram)

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका चतुर्वेदी चुनाव आयोग से आगामी चुनावों की तारीख घोषित करने की अपील की है. चतुर्वेदी ने कहा कि चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही फ्यूल प्राइस 'डिरेगुलेशन से रेगुलेशन मोड' में आ जाएगी. इससे देशवासियों को ईंधन की कीमतों में लगती आग से राहत मिलेगी. प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट करके कहा... चुनाव = ईंधन मूल्य कोई वृद्धि नहीं. Petrol-Diesel Rate Today: तेल के दाम आउट ऑफ कंट्रोल, मुंबई में 113 के पार पहुंचा पेट्रोल.

बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमत साढ़े चार महीने तक स्थिर रहने के बाद अब एक बार फिर आसमान छू रही हैं. विधानसभा चुनाव के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही थी. चुनाव नतीजों के कुछ दिन बाद लेकिन पेट्रोलियम कंपनियों ने ईंधन के दामों में बढ़ोतरी कर दी.

प्रियंका चतुर्वेदी का ट्वीट

देश में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. शनिवार को भी ईंधन के दामों में इजाफा हुआ. पेट्रोल 80 से 84 पैसे प्रति लीटर और डीजल 85 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ है. पिछले पांच दिनों में पेट्रोल और डीजल के दामों में यह चौथी बढ़ोतरी की गई है.

दिल्‍ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 80-80 पैसे की वृद्धि हुई है. दिल्‍ली में अब पेट्रोल की कीमत 98.61 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल की कीमत 89.87 रुपये हो गई है. वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमतें 84 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि के साथ 113.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 85 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 97.55 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है.


संबंधित खबरें

VIDEO: वियतनाम के हालोंग खाड़ी में बड़ा हादसा! टूरिस्ट बोट पलटने से 27 लोगों की मौत; दर्जनों बच्चों समेत कई लापता

Kal Ka Mausam, 20 July 2025: राजस्थान, केरल से लेकर नॉर्थ इंडिया तक भारी बारिश का अलर्ट, अगले 7 दिन संभलकर रहें! जानें कैसा रहेगा कल का मौसम

VIDEO: 'ना बिजली आएगी, ना बिल आएगा': बिहार के सीएम नीतीश कुमार की योजना पर BJP सरकार के मंत्री एके शर्मा का तंज

VIDEO: ना दर्शन कर पाए...ना प्रसाद मिला; मथुरा में योगी सरकार के मंत्री एके शर्मा का जबरदस्त विरोध, सेवायतों ने गिराया मंदिर का पर्दा

\