बिहार में 16 IAS अधिकारियों का तबादला, बेगूसराय के डीएम बने अरविंद कुमार वर्मा
नितीश कुमार (Photo credits :ANI/Twitter)

पटना : बिहार में मंगलवार को तीन प्रमंडलों के आयुक्त, पांच जिलों के जिलाधिकारी सहित भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) के कुल 16 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार श्रम संसाधन विभाग में सचिव के पद पर कार्यरत के. सेंथिल कुमार को कोसी प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है.

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव पद पर कार्यरत पंकज कुमार को तिरहुत प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है. तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त पद पर तैनात नर्मदेश्वर लाल का तबादला उद्योग विभाग के सचिव के पद पर किया गया है. मगध प्रमंडल के आयुक्त पद पर तैनात पंकज कुमार पाल का स्थानांतरण खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव पद पर किया गया है.

यह भी पढ़ें : बिहार में जल्द मिलेगा गरीब सवर्णों को आरक्षण: नितीश कुमार

उद्योग विभाग के सचिव के पद पर कार्यरत लोकेश कुमार सिंह का तबादला स्वास्थ्य विभाग के सचिव के पद पर किया गया है. लोकेश बिहार स्वास्थ्य समिति के महाप्रबंधक और सामान्य प्रशासन विभाग के जांच आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे . स्वास्थ्य विभाग के सचिव के पद पर कार्यरत असंगवा चुवा आओ का स्थानांतरण मगध प्रमंडल के आयुक्त के पद पर किया गया है.

पुर्णिया के जिलाधिकारी प्रदीप कुमार झा का तबादला लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के विशेष सचिव के पद पर किया गया है. समस्तीपुर जिलाधिकारी के पद पर तैनात चंद्रशेखर सिंह का तबादला पंचायती राज विभाग के निदेशक के पद पर किया गया है.

चंद्रशेखर अगले आदेश तक बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी के परियोजना निदेशक पद के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. सीतामढ़ी के जिलाधिकारी के पद पर तैनात रंजीत कुमार सिंह का स्थानांतरण प्राथमिक शिक्षा के निदेशक के पद पर किया गया है. वैशाली जिलाधिकारी के पद पर तैनात राजीव रौशन का तबादला ग्रामीण विकास के अपर सचिव के पद पर किया गया है.

राजीव अगले आदेश तक जीविका एवं जल जीवन हरियाली मिशन के सृजित किए जाने वाले मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के पद के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे. बेगूसराय जिलाधिकारी के पद पर तैनात राहुल कुमार स्थानांतरण पूर्णिया के जिलाधिकारी के पद पर किया गया है. प्राथमिक शिक्षा के निदेशक के पद पर कार्यरत अरविंद कुमार वर्मा का तबादला बेगूसराय के जिलाधिकारी के पद पर किया गया है.