पटना, 20 मार्च : वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी प्रत्यय अमृत को बिहार के गृह विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.
विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद 1991 बैच के आईएएस अधिकारी प्रत्यय अमृत को अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है. प्रत्यय अमृत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी बताए जाते हैं. इससे पहले चुनाव आयोग के निर्देश पर गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ हटा दिए गए थे. यह भी पढ़ें : Varanasi Lok Sabha Election 2024: वाराणसी में पीएम मोदी कब करेंगे अपना नामांकन? VIP सीट बनारस में 1 जून को होगी वोटिंग
प्रत्यय अमृत आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव की जिम्मेदारी संभाल चुके है. वे ऊर्जा विभाग के भी बड़े अधिकारी रह चुके हैं.