दिल्ली मुख्यमंत्री आवास से शिफ्ट होंगे अरिवंद केजरीवाल, 5 फिरोजशाह रोड पर होगा नया ठिकाना

अरविंद केजरीवाल, 5 फिरोजशाह रोड पर स्थित एक बंगले में शिफ्ट होने जा रहे हैं, जो वर्तमान में AAP के राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल के नाम पर आवंटित है.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में अपना आधिकारिक आवास खाली करने का निर्णय लिया है. केजरीवाल 5, फिरोजशाह रोड पर स्थित एक बंगले में शिफ्ट होने जा रहे हैं, जो वर्तमान में AAP के राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल के नाम पर आवंटित है.

AAP ने की शिफ्टिंग की पुष्टि 

आम आदमी पार्टी ने इस बदलाव की पुष्टि करते हुए कहा, "अरविंद केजरीवाल पार्टी के सांसद अशोक मित्तल के आवास पर 5, फिरोजशाह रोड पर शिफ्ट होंगे." यह भी बताया गया है कि अशोक मित्तल ने स्वयं केजरीवाल को अपने आवास में स्थानांतरित होने का प्रस्ताव दिया था.

कांग्रेस की सरकार में रहते हुए केजरीवाल ने अपने निवास स्थान की तलाश के दौरान ऐसे स्थान को प्राथमिकता दी है जो विवादमुक्त हो और जहां रहने में कोई समस्या न हो. पार्टी ने यह भी कहा कि कई विधायक, पार्षद, पार्टी कार्यकर्ता और आम लोग केजरीवाल को अपने घरों की पेशकश कर रहे हैं, ताकि वह दिल्ली के लोगों के साथ जुड़े रह सकें.

केजरीवाल का इस्तीफा 

17 सितंबर को, केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना के सामने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दिया. इसके बाद, AAP की नेता अतीशी ने नए सरकार बनाने का दावा पेश किया, जब केजरीवाल को तिहाड़ जेल में नशीली नीति मामले में जमानत मिलने के बाद रिहा किया गया था.

केजरीवाल ने कहा कि वह तभी वापस लौटेंगे जब उन्हें फिर से जनादेश मिलेगा और दिल्ली के लोगों से "ईमानदारी का प्रमाण पत्र" प्राप्त होगा. यह संभवतः फरवरी 2025 में होने वाले विधानसभा चुनावों में होगा.

अतीशी का मुख्यमंत्री बनना 

22 सितंबर को, अतीशी ने केजरीवाल द्वारा उनके उत्तराधिकारी के रूप में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान, अतीशी ने केजरीवाल के प्रति एक भावुक इशारा करते हुए अपनी कुर्सी के बगल में एक खाली कुर्सी रखी, और कहा, "यह कुर्सी अरविंद केजरीवाल की है. आज मैं दिल्ली की मुख्यमंत्री बनी हूँ. मेरे दिल में वही दर्द है जो भारत जी के पास था. जैसे भारत जी ने भगवान श्रीराम की चप्पलें रखकर काम किया, मैं अगले चार महीनों तक मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालूंगी." उन्होंने आश्वासन दिया कि केजरीवाल अगले विधानसभा चुनावों में दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में लौटेंगे.

 

Share Now

\