अरविंद केजरीवाल तीसरी बार बनने जा रहे हैं दिल्ली के मुख्यमंत्री, आज रामलीला मैदान में एक लाख लोगों की मौजूदगी में लेंगे शपथ
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल आज तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करने वाले हैं. शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली का ऐतिहासिक रामलीला मैदान सजकर तैयार है,जहां एक लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. बता दें कि केजरीवाल के साथ उनके 6 मंत्री भी पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे.
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Elections) में भारी बहुमत हासिल कर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने लगातार तीसरी बार दिल्ली की सत्ता में शानदार वापसी की है और आप (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi Chief Minister) के तौर पर शपथ ग्रहण करने वाले हैं. शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली का ऐतिहासिक रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) सजकर पूरी तरह तैयार है. जानकारी के अनुसार, आप के इस भव्य शपथ समारोह में करीब एक लाख लोगों के रामलीला मैदान में पहुंचने की उम्मीद है, जहां अरविंद केजरीवाल के साथ उनके 6 मंत्री भी पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे.
इससे पहले भी केजरीवाल इसी ऐतिहासिक रामलीला मैदान से दो बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं और आज तीसरी बार वे शपथ लेने के लिए तैयार हैं. शपथ ग्रहण समारोह के इस ऐतिहासिक क्षण के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान को भव्य तरीके से सजाया गया है. यहां करीब 45 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं और कई तरह के इंतजाम भी किए गए हैं.
शपथ समारोह के लिए तैयार रामलीला मैदान-
बता दें कि खुद अरविंद केजरीवाल ने ऑडियो और वीडियो के जरिए दिल्लीवासियों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग उनके शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे. केजरीवाल चाहते हैं कि दिल्ली की जिस जनता ने उन्हें दिल्ली की जिम्मेदारी सौंपी है, वो इस शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी बनें. इस शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के सातों सांसदों, नवनिर्वाचित बीजेपी के आठ विधायकों और सभी नगर निगम के पार्षदों को आमंत्रित किया है.
दरअसल, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को ही अरविंद केजरीवाल को दिल्ली का मुख्यमंत्री नियुक्त किया. इसके साथ ही उन्होंने कैबिनेट मंत्रियों मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र पाल गौतम की भी नियुक्ति की है. ये सभी मंत्री भी आज शपथ ग्रहण करने वाले हैं. यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल की कैबिनेट 2.0 में नहीं होगा कोई बदलाव, पुराने साथी लेंगे मंत्रीपद की शपथ: रिपोर्ट
शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर दिल्ली शासन में योगदान करने वाले विभिन्न क्षेत्रों के 50 प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है. शपथ ग्रहण समारोह में डॉक्टर, ऑटो चालक, फरिश्ते योजना के तहत सड़क दुर्घना में लोगों की मदद करने वाले आम लोग, बस कंडक्टर, सफाई कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शामिल होंगे. इसके साथ ही सशस्त्र बल, अग्निशमन विभाग और दिल्ली पुलिस के शहीद हुए जवानों के परिजनों को भी शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है.