दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार को आप सरकार की बड़ी योजना का ऐलान किया. सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली में महिलाओं को डीटीसी बसों और मेट्रो के किराए में पूरी तरह से छूट मिलेगी. सीएम ने कहा कि इस पूरी योजना का खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी, इसके लिए उसे केंद्र सरकार से छूट लेने की जरूरत नहीं है. इस योजना के तहत दिल्ली में महिलाओं को मेट्रो और डीटीसी बसों में किराया नहीं देना होगा.
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार एक हफ्ते के भीतर इस प्लान को लागूने की सोच रही है. दिल्ली में 70 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि महिलाओं की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जा सके. दिल्ली में केजरीवाल सरकार अगले सालभर में 3 हजार नई बसों को भी जोड़ने की कोशिश कर रही है.
बसों व मेट्रो में कुल यात्रियों में 33 फीसद महिलाएं होती हैं. इस हिसाब से जो अनुमान लगाया गया है उसके अनुसार, प्रति वर्ष करीब 200 करोड़ रुपये का खर्च बसों को लेकर सरकार पर आएगा. मेट्रो में महिलाओं की मुफ्त यात्रा पर करीब एक हजार करोड़ का खर्च प्रति वर्ष आएगा.