शहीद BSF जवान के घर पहुंते अरविंद केजरीवाल, परिवार को नौकरी और 1 करोड़ देने का किया ऐलान
अरविंद केजरीवाल शहीद जवान के घर पहुंचे (Photo Credit-ANI Twitter)

नई दिल्ली: बॉर्डर पर पाकिस्तान (Pakistan) द्वारा किये गये हैवानियत की हरकत में शहीद हुए बीएसएफ (BSF) जवान नरेंद्र सिंह के परिवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने 1 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद करने का ऐलान किया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को सोनीपत में केजरीवाल ने बीएसएफ के शहीद जवान नरेन्द्र सिंह के परिवार से की मुलाकात और उनके परिवार को 1 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया. इसके लिए मंगलवार को कैबिनेट की एक बैठक बुलाई जाएगी और एक प्रस्ताव पास किया जाएगा. जिसके बाद शहीद नरेंद्र सिंह के परिवार को सहायता के लिए कैबिनेट का फैसला होगा.

बता दें कि बीएसएफ के हेड कॉन्सटेबल 18 सितंबर से लापता थे और बाद में उनका शव क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ था. यह भी पढ़े-शहीद हेमराज की पत्नी बोली- पाकिस्तान को उसी की भाषा में दें जवाब', ' भारत 10 सैनिकों का काटे गला'

परिवार से मिलने गये केजरीवाल ने कहा है कि 'सर्जिकल स्ट्राइक डे' मनाने का सबसे अच्छा तरीका यह होता कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान द्वारा यातनाएं देकर मार डाले गए नरेंद्र सिंह (Narendra Singh) के परिवार से मिलने जाते. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को देश को यह आश्वासन देना चाहिए कि पाकिस्तान को ऐसा सटीक जवाब दिया जाएगा, ताकि वह ऐसा दुस्साहस फिर न कर सके.

गौरतलब है कि इससे पहले जम्मू के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शहीद हुए BSF जवान नरेंद्र सिंह का गुरुवार को हरियाणा के सोनीपत जिला स्थित उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया. शहीद नरेंद्र सिंह का सोनीपत जिला स्थित उनके पैतृक थाना कलां गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.