शहीद हेमराज की पत्नी बोली- पाकिस्तान को उसी की भाषा में दें जवाब', ' भारत 10 सैनिकों का काटे  गला'
भारतीय सेना (Photo Credit: Twitter)

नई दिल्ली. पाकिस्तानी सेना ने कायरना हरकत करते हुए भारतीय सैनिक के शव के साथ बर्बर व्यवहार किया. जिसके बाद पूरा देश भड़क गया है. सभी मांग कर रहे हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत को कठोर कदम उठाना चाहिए. वहीं शहीद हेमराज की पत्नी धर्मवती ने एक के बदले 10 सिर काटने की मांग की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देना चाहिए.

बता दें कि मंगलवार को पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान बीएसएफ के जवान नरेंद्र कुमार का गला रेत दिया. उन्‍हें कई गोलियां मारी गई थीं. माना जा रहा है कि इसके पीछे पाकिस्‍तान की बॉर्डर एक्‍शन टीम (BAT) का हाथ है. जिसने भारतीय जवान की यह हालत की.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: शोपियां से अगवा किए गए 3 पुलिसकर्मीयों की हत्या, हिज्बुल मुजाहिदीन पर शक

हेमराज की हत्या

गौरतलब है कि धर्मवती के पति लांसनायक हेमराज सिंह 8 जनवरी 2013 को जब जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सीमा पर गश्त कर रहे थे, तभी पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) के सदस्यों ने मेंढर इलाके में एलओसी पर मनकोट नाले के पास भारतीय गश्ती दल पर घात लगाकर हमला कर हेमराज सिंह एवं सुधाकर सिंह को मार डाला था और हेमराज सिंह का सिर काट कर ले गए थे.

उस समय विपक्ष में मौजूद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं (सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह एवं नितिन गडकरी आदि) ने उस घटना पर गहरा रोष प्रकट करते हुए एक भारतीय सैनिक के सिर के बदले 10 पाकिस्तानी सैनिकों के सिर काटकर लाने की बात कही थी.