चंडीगढ़: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पंजाब (Punjab) विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं से लेकर फ्री बिजली सहित कई वादे किए. अरविंद केजरीवाल ने चुनाव में जीत के बाद पंजाब के लोगों को फ्री इलाज, दवाएं और टेस्ट का वादा किया गया है. दिल्ली के सीएम ने ऐलान किया, अगर पंजाब में हमारी सरकार बनी तो हम 300 यूनिट बिजली मुफ्त करेंगे, हमनें ये दिल्ली में करके दिखाया है. हम 24 घंटे बिजली देंगे, दिल्ली में करके दिखाया है. Punjab Congress Crisis: चन्नी सरकार में मंत्री परगट सिंह का दिल्ली के मुख्यमंत्री पर पलटवार, कहा- हमें केजरीवाल की सलाह की जरूरत नहीं.
केजरीवाल ने ऐलान किया, "अगर पंजाब में हमारी सरकार बनी तो 16,000 पिंड क्लीनिक (मोहल्ला क्लीनिक) खोले जाएंगे. जितने सरकारी अस्पताल हैं उन सभी को एयर कंडीशन किया जाएगा. बड़े स्तर पर नए सरकारी अस्पताल खोले जाएंगे."
इसके साथ-साथ अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, पंजाब ने बड़ी उम्मीदों के साथ कांग्रेस की सरकार बनाई थी. लेकिन आज उन्होंने सरकार का मजाक उड़ाया है. सत्ता के लिए गंदी लड़ाई चल रही है. उनके सभी नेता सीएम बनना चाहते हैं. इतनी अंदरूनी कलह है कि सरकार गायब हो गई है.
अरविंद केजरीवाल से जब सीएम फेस के बारे में पूछा गया उन्होंने कहा, "मैंने बार-बार कहा है कि जब समय आएगा तो हम आपको एक अच्छा सीएम चेहरा देंगे, यह कोई भी हो सकता है. हम अभी इसके बारे में नहीं सोच रहे हैं."
क्या नवजोत सिंह सिद्धू AAP में आएंगे? इसपर केजरीवाल ने कहा कि यह काल्पनिक सवाल है. उन्होंने कहा, 'अगर ऐसा कुछ होता है तो हम आपको सबसे पहले बताएंगे.'