Punjab Congress Crisis: पंजाब कांग्रेस में जारी घमासान के बीच चन्नी सरकार (Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi) में मंत्री और कांग्रेस नेता परगट सिंह (Congress Leader and Minister Pargat Singh) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Cheif Minister Arvind Kejriwal) पर पलटवार करते हुए कहा है कि हमें केजरीवाल की सलाह की जरूरत नहीं है. परगट सिंह ने कहा, हम पंजाब के हित में काम करेंगे. हमारी लड़ाई कई मुद्दों पर है. यह किसी विशेष व्यक्तित्व पर केंद्रित नहीं है.
बता दें कि इससे पहले बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चरणजीत सिंह चन्नी से दागी मंत्रियों और अफसरों को हटाकर उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी. यह भी पढ़ें: Punjab Politics: पंजाब कांग्रेस में अपने ही बन रहे बागी, नहीं खत्म किए मतभेद तो आगामी विधानसभा चुनाव में बेड़ा गर्क होना तय!
केजरीवाल की इस टिप्पणी पर पंजाब सरकार में मंत्री परगट सिंह ने पलटवार करत हुए कहा है कि, हमें केजरीवाल की सलाह की जरूरत नहीं है. ये खींचतान बातचीत से सुलझाली जाएगी इसमें किसी की मध्यस्थता की जरूरत नहीं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, हमारी सरकार पंजाब के हित में करेगी. यह किसी विशेष व्यक्तित्व पर केंद्रित नहीं है.
We don't need to take Kejriwal's advice. We will work in the best interests of Punjab... Our fight is over several issues. It's not focused on a particular personality: Punjab Minister Pargat Singh on Delhi CM's remarks y'day on induction of 'tainted ministers' in Punjab Cabinet pic.twitter.com/YSch4r9vrr
— ANI (@ANI) September 30, 2021
पंजाब कांग्रेस में जारी घमासान के बीच चन्नी सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता परगट सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर पलटवार करते हुए कहा है कि हमें केजरीवाल की सलाह की जरूरत नहीं है. परगट सिंह ने कहा, हम पंजाब के हित में काम करेंगे. हमारी लड़ाई कई मुद्दों पर है. यह किसी विशेष व्यक्तित्व पर केंद्रित नहीं है. बता दें कि इससे पहले बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चरणजीत सिंह चन्नी से दागी मंत्रियों और अफसरों को हटाकर उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी.
केजरीवाल की इस टिप्पणी पर पंजाब सरकार में मंत्री परगट सिंह ने पलटवार करत हुए कहा है कि, हमें केजरीवाल की सलाह की जरूरत नहीं है. ये खींचतान बातचीत से सुलझाली जाएगी इसमें किसी की मध्यस्थता की जरूरत नहीं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, हमारी सरकार पंजाब के हित में करेगी. यह किसी विशेष व्यक्तित्व पर केंद्रित नहीं है.
बता दें कि केजरीवाल की ये टिप्पणी नवजोत के उस बयान के बाद आई थी जिसमें इस्तीफा देने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने एक वीडियो संदेश में कहा था कि दागी अफसरों के सहारे सिस्टम को दोबारा खड़ा नहीं किया जाना चाहिए. मां की कोख को चोट पहुंचाने वालों को पहरेदार नहीं बनाया जा सकता, इसलिए मैं अड़ूंगा भी लड़ूंगा भी. भले ही मुझे इसके लिए कोई भी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े.
वहीं अपने पंजाब के दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को चंडीगढ़ पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि पंजाब के लोगों की मांगों पर चन्नी सरकार को काम करना चाहिए. केजरीवाल ने मांग करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री चन्नी को बरगाड़ी कांड के दोषियों को सजा दिलाकर इसकी शुरुआत करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कुंवर विजय प्रताप की रिपोर्ट में इस कांड के आरोपियों के नाम दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के पास काम करने के लिए अभी पर्याप्त समय है. दिल्ली में जब 49 दिन की सरकार थी तब वहां पर बिजली के रेट आधे कर दिए गए थे. चन्नी को भी कैप्टन के अधूरे कामों को पूरा कर एक मिसाल कायम करनी चाहिए.