दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Elections 2020) के लिए मतदान जारी है. इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी के बीच हनुमान जी को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. दरअसल मतदान से एक दिन पहले यानि शुक्रवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भगवान हनुमान के मंदिर पहुंचे. सीएम ने यहां पूजा कर भगवान से आशीर्वाद लिया. सीएम केजरीवाल के हनुमान मंदिर जाने पर मनोज तिवारी ने कहा कि वो (अरविंद केजरीवाल) पूजा करने गए थे या हनुमान जी को अशुद्ध करने गए थे? एक हाथ से जूता उतारकर, उसी हाथ से माला लेकर .... कर दिया? जब नकली भक्त आते हैं ना तो यही होता है. मैंने पंडित जो को बताया, बहुत बार हनुमान जी को धोए हैं.
मनोज तिवारी पर पलटवार करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "ये कैसी राजनीति है. भगवान सभी के हैं." उन्होंने ट्वीट किया, 'जब से मैंने एक TV चैनल पे हनुमान चालीसा पढ़ा है, बीजेपी वाले लगातार मेरा मजाक उड़ा रहे हैं. कल मैं हनुमान मंदिर गया. आज बीजेपी नेता कह रहे हैं कि मेरे जाने से मंदिर अशुद्ध हो गया. ये कैसी राजनीति है? भगवान तो सभी के हैं. भगवान सभी को आशीर्वाद दें, बीजेपी वालों को भी. सबका भला हो.'
दिल्ली विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को राजधानी के कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर जाकर पूजा अर्चना की थी. केजरीवाल ने ट्वीट किया, "सीपी में प्राचीन हनुमान मंदिर जाकर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया. देश और दिल्ली की तरक्की के लिए प्रार्थना की. भगवान जी ने कहा, अच्छा काम कर रहे हो. इसी तरह लोगों की सेवा करते रहो. फल मुझ पर छोड़ दो. सब अच्छा होगा."