ईटानगर: लोकसभा चुनावों से ठीक पहले अरुणाचल प्रदेश से बीजेपी के लिए अच्छी खबर आई. दरअसल बीजेपी ने अरुणाचल प्रदेश विधानसभा की सभी तीन सीटें जीत ली है. अगले महीने इन सीटों पर मतदान होने वाले थे लेकिन इससे पहले ही बीजेपी उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए. क्योकि उनके सामने चुनाव मैदान में कोई अन्य उम्मीदवार नहीं उतरा.
अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी कांकी दारंग के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश की आलो ईस्ट विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार सर केंटो जिनी (Sir Kento Jini), दिरांग विधानसभा सीट से फुरपा शेरिंग (Phurpa Tsering) और याचुली विधानसभा सीट से ताबा तेदिर (Taba Tedir) निर्विरोध जीत गई हैं. उधर अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी की जीत पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने ट्वीट कर बताया कि अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी ने बिना चुनाव लड़े तीसरी सीट जीत ली है, पार्टी के प्रत्याशी फुरपा शेरिंग को दिरांग विधानसभा सीट से निर्विरोध चुन लिया गया है क्योंकि अन्य प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है.
BJP has won 3rd Assembly seat in Arunachal. Phurpa Tsering won from Dirang seat uncontested after two other candidates have withdrawn their nominations.
— Chowkidar Ram Madhav (@rammadhavbjp) March 28, 2019
गौरतलब हो की अरुणाचल प्रदेश में 11 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 25 मार्च थी. सूबे की 60 विधानसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव के साथ ही 11 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. प्रदेश की 2 लोकसभा सीटों और 60 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान होना है. इसके बाद 23 मई को इन वोटों की गिनती होनी है.