नई दिल्ली, 3 नवंबर. भारत में एक तरफ कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप कम नहीं हुआ है. दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली में प्रदुषण चिंता का विषय बना हुआ है. रोजाना राजधानी में हवा की गुणवत्ता खराब (Delhi Air Pollution) श्रेणी में दर्ज की जाती है. इसी बीच प्रदुषण से निपटने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली सरकार ने सूबे में आज से एंटी क्रैकर अभियान (Anti Cracker Campaign) की शुरुआत की है. साथ ही पटाखों के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है.
दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज नई सड़क के पटाखों के दुकानों का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार दिल्ली में जितने प्रदूषण फैलाने वाले पटाखे हैं उस पर बैन लगा दिया गया है. अब केवल ग्रीन पटाखों की बिक्री इजाजत है. यह भी पढ़ें-Delhi Air Pollution: सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा-दिल्लीवासी रेड सिग्नल पर वाहन बंद कर प्रदूषण कम करने में योगदान दें, इससे ईंधन की भी बचत होगी
ANI का ट्वीट-
दिल्ली: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने नई सड़क के पटाखों के दुकानों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा," सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार दिल्ली में जितने प्रदूषण फैलाने वाले पटाखे हैं उस पर बैन लगा दिया गया है। केवल ग्रीन पटाखों की बिक्री की अनुमति है।" pic.twitter.com/YtnKRxdCjY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2020
गोपाल राय ने बताया कि आज से एंटी क्रैकर अभियान पूरे दिल्ली में शुरू किया गया है जिसमें दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC)की 11 टीमें, सभी संबंधित एसडीएम और दिल्ली पुलिस को आदेशदिया गया है कि सभी पटाखों के दुकानों का दौरा करें. दरअसल इस अभियान के चलते आप सरकार का मकसद है कि इस वर्ष सिर्फ ग्रीन पटाखें ही जलाये जाएं, ताकि पटाखों से होने वाले प्रदुषण में कमी आए.