Andhra Pradesh Lok Sabha Election Results 2024: जल्द शुरू होगी आंध्र प्रदेश में वोटों की गिनती, जानें बीजेपी समेत दूसरे दलों का हाल
(Photo Credits File)

Andhra Pradesh Lok Sabha Election Results 2024: आंध्र प्रदेश में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं. आंध्र प्रदेश से एनडीए को बड़ा फायदा हो सकता है. इस राज्य में एनडीए को 19 से 23 के बीच सीटें मिलने की उम्मीद हैं. वहीं, YSRCP को 3 से 5 सीट मिलने का अनुमान है. इसके अलावा टीडीपी को 13 से 14 सीट और पवन कल्याण की पार्टी जनसेना को 2 सीट मिलने का अनुमान हैं. आंध्र प्रदेश में विरोधी दलों के INDI अलायंस का खाता खुलना मुश्किल है.

आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर 13 मई को चौथे चरण में मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में बीजेपी का टीडीपी और जन सेना के बीच गठबंधन है. वहीं, वाईएस जगन मोहन रेड्डी की अगुवाई वाली YSRCP और कांग्रेस अकेले चुनावी मैदान में है. अब देखना है कि आज आने वाले परिणाम में कौन सी पार्टी किस पर हावी होती है. Lok Sabha Elections Results 2024: भारत के चुनावी नतीजों पर दुनियाभर के देशों की नजर, जानें एग्जिट पोल पर क्या बोला विदेशी मीडिया

बीजेपी ने 2024 में तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) और अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण की जनसेना पार्टी के साथ चुनाव लड़ा है. आंध्र प्रदेश में बीजेपी 6, टीडीपी 17 और जनसेना 2 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ी है. साल 2014 के चुनाव में बीजेपी ने आंध्र प्रदेश में 7.2 फीसदी वोटों के साथ दो सीटों पर कब्जा किया था, लेकिन साल 2019 के चुनाव में बीजेपी का खाता भी नहीं खुला था.

आंध्र प्रदेश में मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा बढ़ाई गई

बता दें कि इलेक्शन कमीशन ने मतगणना के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए राज्य को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 20 कंपनियां तैनात करने का फैसला लिया है. आंध्र प्रदेश में लोकसभा की 25 और विधानसभा की 175 सीट के लिए 13 मई को मतदान हुआ था.

आंध्र प्रदेश की लोकसभा सीटें

अराकू , श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापट्टनम , अनकापल्ली, काकीनाडा, अमलापुरम, राजमुंदरी, नरसापुरम, एलुरु, मछलीपट्टनम, विजयवाड़ा, गुंटूर, नरसरावपेट, बापटला , ओंगोल, नांदयाल, कुरनूल, अनंतपुर, हिंदूपुर , कडप्पा , नेल्लोर, तिरुपति, राजमपेट, चित्तूर.