बिहार से फरार विधायक अनंत सिंह पहुंचे दिल्ली के साकेत कोर्ट, करेंगे सरेंडर

बिहार के मोकामा से बाहुबली निर्दलीय विधायक अनंत सिंह शुक्रवार को दिल्ली के साकेत कोर्ट पहुंचे हैं. यहां उन्होंने सरेंडर करने की अर्जी लगाई है. बता दें कि अनंत सिंह के घर से एक एके-47 राइफल और ग्रेनेड बरामद हुआ था और वह गिरफ्तारी से बचने के लिए करीब एक सप्ताह से फरार थे.

अनंत सिंह (Photo Credits: IANS)

बिहार (Bihar) के मोकामा से बाहुबली निर्दलीय विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) शुक्रवार को दिल्ली के साकेत कोर्ट (Saket Court) पहुंचे हैं. यहां उन्होंने सरेंडर (Surrender) करने की अर्जी लगाई है. इससे पहले अनंत सिंह ने गुरुवार देर शाम अपना तीसरा वीडियो जारी करते हुए कहा था कि वह पुलिस के समक्ष नहीं, अदालत में सरेंडर करेंगे. वीडियो में अनंत सिंह ने कहा था कि उन्हें पुलिस पर भरोसा नहीं है. वह पुलिस के सामने नहीं बल्कि अदालत के समक्ष सरेंडर करेंगे. हमें अदालत पर भरोसा है. मालूम हो कि अनंत सिंह के घर से एक एके-47 (AK-47) राइफल और ग्रेनेड बरामद हुआ था और वह गिरफ्तारी से बचने के लिए करीब एक सप्ताह से फरार थे.

ज्ञात हो कि पुलिस ने अनंत सिंह के खिलाफ आतंकवाद निरोधी कानून ‘गैरकानूनी गतिविधियां (निरोधक) अधिनियम’ (UAPA) के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कांतेश कुमार मिश्र ने बताया था कि गुप्त सूचना के आधार पर पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल के लदमा गांव स्थित सिंह के पैतृक आवास पर पुलिस ने छापेमारी कर एक एके-47 राइफल, एक मैगजीन, कुछ कारतूस और दो ग्रेनेड बरामद किए थे. यह भी पढ़ें- फरार MLA अनंत सिंह का तीसरा वीडियो वायरल, कहा- पुलिस नहीं कोर्ट के सामने होंगे हाजिर

उन्होंने बताया था कि आधुनिक हथियार और अग्नेयास्त्र बरामद होने के मद्देनजर सिंह के खिलाफ यूएपीए के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. गौरतलब है कि “छोटे सरकार” उपनाम से जाने जाने वाले बाहुबली विधायक अनंत सिंह का एक लंबा आपराधिक रिकॉर्ड है.

Share Now

\