अलीगढ़: छात्रों का जिन्ना की तस्वीर हटाने से इनकार, बवाल के बीच इंटरनेट बंद

स्थानीय डीएम ने एएमयू में 5 मई तक इंटरनेट बंद रखने का आदेश दिया है. इधर छात्रों ने जिन्ना की तस्वीर हटाने से मना कर दिया है. छात्रों का कहना है कि वह भारतीय इतिहास का हिस्सा हैं.

छात्रों ने जिन्ना की तस्वीर हटाने से मना कर दिया है (Photo Credits: PTI)

अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ में जिन्ना की तस्वीर को लेकर शुरू हुआ घमासान बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को मामला इतना बढ़ गया की जिला प्रशासन ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैंपस की इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं।

वही स्थानीय डीएम ने एएमयू में 5 मई तक इंटरनेट बंद रखने का आदेश दिया है. इधर छात्रों ने जिन्ना की तस्वीर हटाने से मना कर दिया है. छात्रों का कहना है कि वह भारतीय इतिहास का हिस्सा हैं.

इससे पहले लाठीचार्ज के विरोध और हिंदू संगठनों पर कार्रवाई की मांग को लेकर एएमयू स्टूडेंट यूनियन ने कक्षाओं का बहिष्कार कर रखा है.  शुक्रवार को इसका असर दिखा और यूनिवर्सिटी में कक्षाएं नहीं चलीं.  छात्रसंघ के सदस्य बीजेपी एमपी सतीश गौतम पर कार्रवाई की मांग को लेकर भी धरने पर बैठ गए हैं.

वही पत्रकारों से बदसलूकी और मारपीट की भी बात सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में धरने पर बैठे छात्रों ने मीडिया कर्मियों को बुलाया और उनके साथ मारपीट की.

गौरतलब है कि गुरुवार को कैंपस में छात्रों के बीच बवाल हुआ था. उत्तर प्रदेश पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा था.

Share Now

\