अमरोहा लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: जानें उत्तर प्रदेश की इस सीट से कौन बन रहा है सांसद
अमरोहा लोकसभा सीट (Photo Credits: File Photo)

Amroha Lok Sabha Election Results 2019: देश में 19 मई यानि रविवार को सातवें और आखिरी चरण के लिए चुनाव संपन्न हुआ. मतदान के बाद अब शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. अगर बात करें उत्तर प्रदेश के अमरोहा (Amroha) लोकसभा सीट की तो यहां पर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के कंवर सिंह तंवर (Kanwar Singh Tanwar) और महागठबंधन के बसपा प्रत्याशी दानिश अली की बीच कड़ी टक्कर चल रही है. लोकसभा चुनावों के लिहाज से उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीट हैं. प्रदेश में सातों चरणों में मतदान किए गए थे.

दूसरे चरण के चुनाव में नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, फतेहपुर सिकरी शामिल है. उत्तर प्रदेश की अमरोहा (Amroha) लोकसभा सीट पर सभी की नजरें बनी हुई हैं. जी हां मुस्लिम बहुल इस सीट पर पिछले चुनाव में सभी को चौंकाते हुए भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने बड़ी और शानदार जीत हासिल की थी. बता दें कि इस सीट पर मुस्लिम समाज के अलावा जाटों का भी वर्चस्व रहा है.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद लोकसभा सीट: जानें 2019 के उम्मीदवार, मौजूदा सांसद, मतदान की तारीख और चुनाव परिणाम

बता दें कि इस बार इस सीट से 15 उम्मीदवार मैदान में ताल ठोक रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कंवर सिंह तंवर के साथ-साथ हाल ही में बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए दानिश अली, कांग्रेस के सचिन चौधरी और शिवपाल यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अलावा 7 निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं जबकि 4 अन्य प्रत्याशी छोटे-छोटे दलों के हैं.

बता दें कि इस सीट से पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के कंवर सिंह तंवर (Kanwar Singh Tanwar) को 5,28,880 (48.3%), सपा के हुमैरा अख्तर को 3,70,666 (33.8%) और बसपा के फरहत हसन को 1,62,983 (14.9%) वोट मिले थे.