![अमित शाह और उद्धव ठाकरे की मुलाकात पर संजय राउत ने दिया बड़ा बयान, कहा- शिवसेना किसी से नहीं करेगी गठबंधन अमित शाह और उद्धव ठाकरे की मुलाकात पर संजय राउत ने दिया बड़ा बयान, कहा- शिवसेना किसी से नहीं करेगी गठबंधन](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/06/Sanjay-Raut-Amit-Shah-PTI-Twitter-ANI-784x441-380x214.jpg)
मुंबई: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह और उद्धव ठाकरे के बीच हुई मुलाकात के एक दिन बाद शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. राउत ने कहा है कि शिवसेना पहले ही फैसला कर चुकी है की आने वाले सभी चुनाव पार्टी अकेले ही लड़ेगी और किसी से गठबंधन नहीं करेगी. बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार शाम मुलाकात की थी. दोनों नेताओं के बीच पौने 2 घंटे तक चर्चा हुई.
बहरहाल, संजय राउत ने कहा, हमें पता है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह जी का क्या अजेंडा है, मगर शिवसेना ने पहले ही प्रस्ताव पास किया है कि हम सभी आगामी चुनाव अपने दम पर लड़ेंगे. इस प्रस्ताव में कोई बदलाव नहीं होगा.
We know what the agenda of Amit Shah ji is but Shiv Sena has passed a resolution that we'll contest all upcoming elections on our own. There will be no change in that resolution: Sanjay Raut, Shiv Sena on meeting between BJP President Amit Shah & Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray pic.twitter.com/4wXEk5nDfA
— ANI (@ANI) June 7, 2018
सूत्रों की माने तो अमित शाह ने उद्धव ठाकरे के बीच गठबंधन को लेकर चर्चा हुई. ऐसा भी बताया गया कि अमित शाह की तरफ से शिवसेना को अतिरिक्त मंत्रीपद देने का आश्वाशन दिया गया है. मातोश्री जाने से पहले अमित शाह ने कहा था कि भाजपा-शिवसेना 2019 ही नहीं 2024 का भी चुनाव मिल कर लडे़ंगे. वहीं, उद्धव ने साफ कर दिया था कि गठबंधन पर फैसला बाद में होगा. उद्धव ने अमित शाह को यह भी बताया की सरकार में सहयोगी होने के बौजूद उनके नेताओं और मंत्रियों के साथ सौतेला बर्ताव किया जा रहा है.