गृह मंत्री अमित शाह के कोरोना पॉजिटिव होने पर राहुल गांधी बोले- जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया है, "अमित शाह के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं."

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) शनिवार को कोरोना (Coronavirus) पॉजिटिव पाए गए हैं. उनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से पक्ष और विपक्ष के तमाम छोटे नेता उनकी जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया है, "अमित शाह के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं."

केंद्रीय गृह मंत्री ने खुद ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी.अमित शाह ने रविवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. उन्होंने ट्वीट किया, "कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने जांच करवायी और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परंतु डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं." यह भी पढ़ें: गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव, साथी नेताओं और समर्थकों ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना.

राहुल गांधी का ट्वीट

गृह मंत्री ने बीते कुछ दिनों के दौरान अपने संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना वायरस की जांच कराने और पृथक-वास में रहने का अनुरोध किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आएं हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं.

सीएम अरविंद केजरीवाल का ट्वीट

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की जल्द ठीक होने की कामना

बता दें कि अमित शाह को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी गृह मंत्री के जल्द ठीक होने की कामना की. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "मैं माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."

बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्वीट में लिखा, मैं आपके शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मुझे विश्वास है कि आप अपने आत्मबल और संकल्प से शीघ्र ही स्वस्थ होकर पुनः जनसेवा में जुटेंगे.

Share Now

\