गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव, साथी नेताओं और समर्थकों ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना
गृह मंत्री अमित शाह (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली: देश में जारी कोरोना संकट (Coronavirus)  के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) भी कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. गृह मंत्री ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. अमित शाह ने बताया, कि उनकी तबीयत ठीक है लेकिन डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. अमित शाह ने ट्वीट किया, 'कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परंतु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं.

अमित शाह ने अपने ट्वीट में अनुरोध करते हुए लिखा है कि हाल के दिनों में जो लोग भी उनके संपर्क में आए हैं, कृपया कर खुद को आइसोलेट करें और जांच करवाएं. अमित शाह को डॉक्टरों की सलाह पर गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ट्विटर पर लोग उनके शीघ्र कोरोना वायरस के संक्रमण से उबरने की कामना कर रहे हैं. यह भी पढ़ें:  गृह मंत्री अमित शाह कोरोना से संक्रमित, मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती. 

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर गृह मंत्री अमित शाह के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी के कोरोना संक्रमित होने का समाचार प्राप्त हुआ. मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.'

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्वीट 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का ट्वीट 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, 'अमितजी, हर चुनौती के सामने आपकी दृढ़ता और इच्छाशक्ति एक मिसाल रही है. कोरोना वायरस की इस बड़ी चुनौती पर भी आप निश्चित रूप से विजय प्राप्त करेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है. आप जल्द से जल्द स्वस्थ हों, यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है.'

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने की जल्दी स्वस्थ होने की कामना 

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गृहमंत्री के जल्द शीघ्र होने की कामना करते हुए लिखा कि अमित शाह जी, आप शीघ्र ही स्वस्थ हो कर पुनः उसी ऊर्जा के साथ देश सेवा में लगें ऐसी ईश्वर से प्रार्थना है.

खेल मंत्री किरण रिजिजू ने उनके स्वास्थ्य ठीक होने की कामना करते हुए लिखा, 'अमित शाह जी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप शीघ्र स्वस्थ होकर उसी ऊर्जा के साथ देश की सेवा के कार्यों को आगे बढ़ाते रहें और हमारा मार्गदर्शन करते रहें.'

खेल मंत्री किरण रिजिजू का ट्वीट 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीट में लिखा, गृह मंत्री माननीय श्री अमित शाह  जी, ईश्वर आपको शीघ्र पूर्णतः स्वस्थ करें और आप पूरी ऊर्जा के साथ देश सेवा में जुट जाएं. हम सबकी शुभकामनाएं आपके साथ हैं!

सीएम शिवराज का ट्वीट

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी गृह मंत्री अमित शाह के जल्द ठीक होने की कामना की. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के बारे में सुना कि वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उसके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं. मेरी प्रार्थनाएं उनके और उनके परिवार के साथ हैं!

सीएम ममता बनर्जी का ट्वीट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी डाटा के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 17,50,723 हो गए हैं, जबकि बीमारी से एक दिन में 853 और लोगों के दम तोड़ने के बाद कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 37,364 हो गई है. देश में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़कर 11,45,629 हो गई है जबकि देश में 5,67,730 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं और उनका इलाज चल रहा है.