पश्चिम बंगाल सरकार पर बरसे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कहा- राज्य में जारी बर्बरता शर्मनाक
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार भाजपा कार्यकर्ता की हत्या को रोकने में विफल साबित हुई.
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार भाजपा कार्यकर्ता की हत्या को रोकने में विफल साबित हुई. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था बिल्कुल विफल साबित हुई है.
शाह ने ट्वीट के जरिए कहा, "पश्चिम बंगाल के बलरामपुर फिर भाजपा के दूसरे कार्यकर्ता दुलाल कुमार की हत्या के बारे में सुनकर दुखी हूं. पश्चिम बंगाल की धरती पर जारी बर्बरता व हिंसा शर्मनाक और अमानवीय है. ममता बनर्जी सरकार प्रदेश में कानून-व्यवस्था कायम करने में पूरी तरह विफल साबित हुई है."
भाजपा ने पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला स्थित डाभा गांव में शनिवार की सुबह हाईटेंशन टावर से लटकते पाए गए 32 वर्षीय दुलाल को पार्टी कार्यकर्ता बताया है.
भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस पर दुलाल की हत्या करने का आरोप लगाया है और मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच करवाने की मांग की ह है.
अमित शाह ने एक अन्य ट्वीट में कहा, "मैं शोकसंतप्त परिवार के लिए अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं लाखों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दुलाल के परिवार को दुख बांटता हूं. ईश्वर उनके परिवार को अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति दें. ओम शांति शांति शांति."
इलाके में भाजपा कार्यकर्ता त्रिलोचन महतों की हत्या के तुरंत बाद दुलाल की मौत हुई. पिछले बुधवार को 20 वर्षीय महतो का शरीर पुरुलिया के बलरामपुर में एक पेड़ से लटकता पाया गया. उसकी टी-शर्ट पर उसे भाजपा का समर्थन करने का दोषी करार देते हुए एक संदेश दिय गया था.