मुंबई: गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Jammu-Kashmir) ने जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करके बड़ा काम किया है. गृह मंत्री सांगली जिले के जाट में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने अनुच्छेद 370 को समाप्त किया वहीं कांग्रेस (Congress) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) जैसे दलों ने इसका विरोध किया. शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राकांपा नेता शरद पवार को आडे हाथों लेते हुए कहा कि दोनों नेताओं को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वे अनुच्छेद 370 को समाप्त करने का समर्थन करते हैं अथवा नहीं.
यह भी पढ़ें : हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: अमित शाह ने राहुल गांधी के ‘खून की दलाली’ वाले बयान पर बोला हमला, कहा-ये शमर्नाक है
उन्होंने कहा कि मोदी की अगुवाई में राष्ट्रीय सुरक्षा (National Security) मजबूत हुई है और अब पूरी दुनिया जानती है कि एक जवान शहीद होगा तो 10 दुश्मन मारे जाएंगे. उनका इशारा पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद हुए बालाकोट हवाई हमले की ओर था.