अनुच्छेद 370 पर राहुल गांधी के बयान की पाकिस्तान में होती है तारीफ, कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए: अमित शाह
अमित शाह (Photo Credits: ANI)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) से अनुच्छेद 370 को हटाने का विरोध करने के लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली (Dadra and Nagar Haveli) में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस (Congress) ने अनुच्छेद 370 (Article 370) को रद्द करने का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि आज भी राहुल गांधी जो बयान देते हैं उसकी पाकिस्तान (Pakistan) में तारीफ होती है. उनके बयान को संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की याचिका में शामिल किया गया है. कांग्रेसियों को शर्म आनी चाहिए कि उनके बयान का इस्तेमाल भारत (India) के खिलाफ हो रहा है.

अमित शाह ने कहा कि पिछले संसद सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक फैसला लिया. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35ए देश के एकीकरण में बाधा था. मोदी जी को आपने फिर से प्रधानमंत्री बनाया और उन्होंने संसद के पहले ही सत्र में अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया. पीएम मोदी के अलावा ये काम कोई और नहीं कर सकता था. यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: मुहर्रम का जुलूस निकलवाने के लिए शिया समुदाय के लोगों ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, मांगी मदद.

अमित शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 के हटने से जम्मू और कश्मीर में विकास के रास्ते खुले हैं, आतंकवाद के ताबूत में अंतिम कील ठोकी है. जम्मू कश्मीर को पूरी तरह से भारत के साथ मिलाने का काम हुआ है. सब लोग इस फैसले पर सरकार के साथ हैं लेकिन कुछ लोग इसका भी विरोध कर रहे हैं.