पाकिस्तान में सिख लड़की के जबरन धर्मांतरण मसले पर गृह मंत्री अमित शाह से मिले कैप्टन अमरिंदर सिंह, कही ये बड़ी बात

पाकिस्तान में सिख लड़की के जबरन धर्मांतरण का मामला सामने आने के बाद से भारत में इसका कड़ा विरोध हो रहा है. इसी मसले को लेकर आज पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की. उसके बाद पंजाब के सीएम ने हम इस घटना का कड़ा विरोध करते है. उन्होंने आगे कहा कि मैंने सार्वजनिक रूप से इमरान खान को अपनी प्रतिक्रिया दे दी है.

कैप्टन अमरिंदर सिंह (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. पाकिस्तान (Pakistan) में सिख लड़की के जबरन धर्मांतरण का मामला सामने आने के बाद से भारत में इसका कड़ा विरोध हो रहा है. इसी मसले को लेकर आज पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Punjab CM Captain Amarinder Singh) ने आज गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से उनके आवास पर मुलाकात की. उसके बाद पंजाब के सीएम (Captain Amarinder Singh) ने हम इस घटना का कड़ा विरोध करते है. उन्होंने आगे कहा कि मैंने सार्वजनिक रूप से इमरान खान (Imran Khan) को अपनी प्रतिक्रिया दे दी है. इसके साथ ही जैसा मैं समझता हूं कि भारत सरकार (Indian Govt) ने भी इस मामले में कदम उठाये है. इससे पहले इस मामले को लेकर पंजाब में बीजेपी की सहयोगी अकाली दल की सांसद और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) ने पाकिस्तान को खूब लताड़ा था.

ज्ञात हो कि पाकिस्तान के ननकाना साहिब (Nankana Sahib) में एक 19 साल कि सिख लड़की जगजीत कौर को हथियारबंद लोगों ने घर से अगवा किया और जबरन धर्मांतरण कराया और उसका निकाह एक मुस्लिम युवक से कर दिया. यह भी पढ़े-दिल्ली: पाकिस्तान दूतावास के सिखों का प्रदर्शन, जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ प्रधानमंत्री इमरान खान का फूंका पुतला

ज्ञात हो कि इससे पहले सीएम अमरिंदर ने कहा था कि उस पीड़ित लड़की को मैं अपना पूरा सहयोग देना चाहता हूं. अगर पीड़िता और उसका परिवार पंजाब में रहना चाहे तो, मुझे बहुत खुशी होगी.’ इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर पीड़िता को इंसाफ ना दिला पाने का आरोप लगाया था. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कही ये बातें-

वही इस मामले के सामने आने के बाद से ही सिख समुदाय (Sikh Community) के निशाने पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) आ गए है. इसी को लेकर सोमवार को सिख समुदाय ने दिल्ली स्थित पाकिस्तान दूतावास के सामने प्रदर्शन कर घेराव किया. इस दौरान सिख समुदाय ने पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ नारेबाजी की और प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला भी फूंका.

Share Now

संबंधित खबरें

SA vs PAK 2nd Test 2024 Dream11 Team Prediction: पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरे टेस्ट में होगी काटें की टक्कर, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

PAK vs SA 2nd Test 2024 Preview: सीरीज पर कब्जा जमाने की कोशिश करेगी दक्षिण अफ्रीका, क्या पाकिस्तान कर पाएगा वापसी? जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

SA vs PAK 2nd Test, Capetown Pitch Report And Stats: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट, यहां जानें न्यूलैंड्स के आंकड़े; पिच रिपोर्ट, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी

South Africa vs Pakistan 2nd Test 2025 Live Streaming: दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को हराकर सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी साउथ अफ्रीका, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\