पाकिस्तान में सिख लड़की के जबरन धर्मांतरण मसले पर गृह मंत्री अमित शाह से मिले कैप्टन अमरिंदर सिंह, कही ये बड़ी बात
पाकिस्तान में सिख लड़की के जबरन धर्मांतरण का मामला सामने आने के बाद से भारत में इसका कड़ा विरोध हो रहा है. इसी मसले को लेकर आज पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की. उसके बाद पंजाब के सीएम ने हम इस घटना का कड़ा विरोध करते है. उन्होंने आगे कहा कि मैंने सार्वजनिक रूप से इमरान खान को अपनी प्रतिक्रिया दे दी है.
नई दिल्ली. पाकिस्तान (Pakistan) में सिख लड़की के जबरन धर्मांतरण का मामला सामने आने के बाद से भारत में इसका कड़ा विरोध हो रहा है. इसी मसले को लेकर आज पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Punjab CM Captain Amarinder Singh) ने आज गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से उनके आवास पर मुलाकात की. उसके बाद पंजाब के सीएम (Captain Amarinder Singh) ने हम इस घटना का कड़ा विरोध करते है. उन्होंने आगे कहा कि मैंने सार्वजनिक रूप से इमरान खान (Imran Khan) को अपनी प्रतिक्रिया दे दी है. इसके साथ ही जैसा मैं समझता हूं कि भारत सरकार (Indian Govt) ने भी इस मामले में कदम उठाये है. इससे पहले इस मामले को लेकर पंजाब में बीजेपी की सहयोगी अकाली दल की सांसद और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) ने पाकिस्तान को खूब लताड़ा था.
ज्ञात हो कि पाकिस्तान के ननकाना साहिब (Nankana Sahib) में एक 19 साल कि सिख लड़की जगजीत कौर को हथियारबंद लोगों ने घर से अगवा किया और जबरन धर्मांतरण कराया और उसका निकाह एक मुस्लिम युवक से कर दिया. यह भी पढ़े-दिल्ली: पाकिस्तान दूतावास के सिखों का प्रदर्शन, जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ प्रधानमंत्री इमरान खान का फूंका पुतला
ज्ञात हो कि इससे पहले सीएम अमरिंदर ने कहा था कि उस पीड़ित लड़की को मैं अपना पूरा सहयोग देना चाहता हूं. अगर पीड़िता और उसका परिवार पंजाब में रहना चाहे तो, मुझे बहुत खुशी होगी.’ इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर पीड़िता को इंसाफ ना दिला पाने का आरोप लगाया था. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कही ये बातें-
वही इस मामले के सामने आने के बाद से ही सिख समुदाय (Sikh Community) के निशाने पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) आ गए है. इसी को लेकर सोमवार को सिख समुदाय ने दिल्ली स्थित पाकिस्तान दूतावास के सामने प्रदर्शन कर घेराव किया. इस दौरान सिख समुदाय ने पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ नारेबाजी की और प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला भी फूंका.