अमित शाह दिसंबर तक बने रहेंगे BJP अध्यक्ष, लोकसभा चुनाव के बाद अब पार्टी के इस टारगेट के लिए करेंगे रणनीति तैयार
गृह मंत्री अमित शाह इस साल के अंत तक बीजेपी के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे. सूत्रों की मानें तो इस साल के अंत में तीन राज्यों हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनावों तक बीजेपी की कमान अमित शाह के हाथों में ही रहेगी. बीजेपी महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा विधानसभा चुनाव बीजेपी अमित शाह की अध्यक्षता में ही लड़ेगी.
गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) इस साल के अंत तक बीजेपी के अध्यक्ष (BJP President) पद पर बने रहेंगे. सूत्रों की मानें तो इस साल के अंत में तीन राज्यों हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनावों तक बीजेपी की कमान अमित शाह के हाथों में ही रहेगी. पार्टी सूत्रों ने बताया कि जब तक पार्टी संगठन के पदों पर नया निर्वाचन नहीं होता तब तक मौजूदा पदाधिकारी अपने पदों पर बने रहेंगे. इस लिहाज से शाह के पार्टी अध्यक्ष के पद पर ही बने रहने की ही संभावना है.
बताया जा रहा है कि छह महीने के भीतर बीजेपी संगठन के लिए आंतरिक चुनाव कराए जाएंगे, जिसके बाद ही बीजेपी के नए अध्यक्ष का चुनाव होगा. बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव ने बताया कि बीजेपी महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा विधानसभा चुनाव बीजेपी अमित शाह की अध्यक्षता में ही लड़ेगी. बता दें कि तीनों राज्यों महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा में बीजेपी की सरकारे हैं.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि भले ही पार्टी ने हालिया लोकसभा चुनाव में अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया हो लेकिन अभी शिखर पर पहुंचना बाकी है. उन्होंने पार्टी नेताओं से संगठन का नए क्षेत्रों में विस्तार करने और नए लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए भी कहा.
यह भी पढ़ें- गृहमंत्री अमित शाह ने की 3 राज्यों में बीजेपी की चुनावी तैयारियों की समीक्षा, पार्टी नेताओं से की मुलाकात
हरियाणा और महाराष्ट्र में साल 2014 में अक्टूबर में चुनाव हुए थे. वहीं झारखंड में साल 2014 के नवंबर महीने में चुनाव हुए थे. गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल करते हुए अपने दम पर 300 का आंकड़ा पार किया था.
लोकसभा में शानदार जीत के बाद बीजेपी विधानसभा चुनाव में भी जीत के लिए काम कर रही है. इसके अलावा बीजेपी पश्चिम बंगाल और दक्षिण भारत में पार्टी के विस्तार के लिए जुटी हुई है. इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में अच्छा प्रदर्शन किया वहीं दक्षिण के तीन राज्यों- तमिलनाडु, केरल और आंध्रप्रदेश में एक भी सीट नहीं जीत पाई. पार्टी को वहां अपना विस्तार करना है.