गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को हरियाणा के मानेसर (Manesar) में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के 35वें स्थापना दिवस समारोह में शिरकत की. स्थापना दिवस पर एनएसजी अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया गया. इस दौरान गृहमंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ा हमला बोला. शाह ने देश की सुरक्षा में NSG का योगदान बताते हुए कहा, NSG के कामांडरों को अभी तक तीन अशोक चक्र, दो कीर्ति चक्र, चार शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है और यही बताता है कि देश की सुरक्षा में NSG का योगदान कितना महत्वपूर्ण है. आतंकवाद पर मोदी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति का जिक्र करते हुए शाह ने कहा, देश के प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारी आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अटल और अडिग है.
गृहमंत्री ने कहा आतंकवाद किसी भी सभ्य समाज के लिए एक अभिशाप है और आधुनिक समाज क विकास में सबसे बड़ी बाधा है. अपना देश आतंकवाद के अभिशाप से बहुत लंबे समय से अभिशापित है. दुनिया में शायद ही कोई ऐसा देश होगा जिसने इतनी लंबी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ लड़ी होगी. हमारी सरकार आतंकवाद को खत्म करने के लिए जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया है. यह फैसला देश को आतंकवाद और कश्मीर को हमेशा के लिए सुरक्षित करने के लिए एक बहुत बड़ा कदम है.
आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति-
Terrorism is a curse for any settled and decent society. It is also the biggest hurdle in the path of development.
Our country was under terrorism's curse for a long time, and today, under the leadership of PM Modi, we have a zero-tolerance policy against terrorism: HM pic.twitter.com/4hTzVBichd
— BJP (@BJP4India) October 15, 2019
मुझे पता है कि एनएसजी साल भर में किसी भी समय किसी भी चुनौती को लेने के लिए तैयार है. हम उनकी तत्परता के कारण देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर निश्चिंत हैं. शाह ने कहा, एनएसजी 2014 से कई नए तकनीकी प्रवर्तन से लैस है. एनएसजी की क्षमताओं को इनसे मदद मिली है, लेकिन हम जानते हैं कि हम केवल कमांडरों की बहादुरी, देशभक्ति और जुनून से जीत हासिल कर सकते हैं. गृहमंत्री ने इस दौरान आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला.