केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) को गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. दरअसल, अमित शाह को अहमदाबाद के के. डी. अस्पताल (KD Hospital) में भर्ती कराया गया जहां माइनर सर्जरी (Minor Surgery) के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. रिपोर्ट के मुताबिक, अमित शाह पिछले दिनों गर्दन के पीछे की तरफ दिक्कत से जूझ रहे थे. के. डी. अस्पताल में उन्होंने इसकी सर्जरी करवाई. सफल सर्जरी के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. बता दें कि अमित शाह गुजरात के निजी दौरे पर मंगलवार रात अहमदाबाद पहुंचे थे.
इससे पहले मंगलवार को खबर आई थी कि अमित शाह बुधवार को गुजरात के एक दिवसीय निजी दौरे पर रहेंगे. पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी थी. अमित शाह एक सप्ताह में दूसरी बार अपने गृह राज्य गुजरात की यात्रा पर हैं. यह भी पढ़ें- गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीरी प्रतिनिधिमंडल से कहा- 15 दिनों में घाटी से खत्म हो जाएगा कम्युनिकेशन ब्लैकआउट.
KD Hospital, Ahmedabad: Home Minister Amit Shah was successfully operated for lipoma at the back side of neck under local anesthesia. After this minor surgery he has been discharged. (File pic) pic.twitter.com/jztkaiqFCA
— ANI (@ANI) September 4, 2019
मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमित शाह को सुबह 9 बजे अहमदाबाद के केडी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सर्जरी होने के बाद उन्हें साढ़े 12 बजे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.