अमेठी: स्मृति ईरानी के करीबी सुरेंद्र सिंह की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
एक-एक कर पुलिस ने सभी पांचों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के करीबी सुरेंद्र सिंह (Sunrendra Singh) हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी वसीम को पुलिस ने शुक्रवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मुठभेड़ में वसीम के पैर में गोली लगी है. जामो सीएचसी में उसका इलाज चल रहा है. अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) दया राम ने बताया, "सुरेंद्र सिंह हत्याकांड में अब तक नामजद पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. चार को जेल भेजा जा चुका है. वसीम को मुठभेड़ के दौरान गोली लगी है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल वसीम को इलाज के लिए जामो सीएचसी में भर्ती कराया गया है. जहां पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. किसी को भी वसीम के पास जाने की अनुमति नहीं है."
उन्होंने बताया कि घटना आपसी रंजिश के कारण हुई है. बाकी जानकारी पुलिस अधीक्षक अपने कॉफ्रेंस में देंगे. ज्ञात हो कि अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बेहद करीबी रहे पूर्व सुरेंद्र सिंह की 25 मई को देर रात उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. केंद्रीय मंत्री सुरेंद्र के शव को स्वयं कंधा देकर श्मशान घाट तक गई थीं. केंद्रीय मंत्री स्मृति के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पुलिस को 12 घंटे के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था. जिसके बाद पुलिस की कई टीमें एक साथ आरोपियों की तलाश में जुटी थी. एक-एक कर पुलिस ने सभी पांचों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह भी पढ़ें- स्मृति ईरानी अमेठी पहुंच कर सुरेंद्र सिंह की अंतिम यात्रा में हुईं शामिल, पार्थिव शरीर को दिया कंधा, देखें Video
सुरेंद्र सिंह हत्याकांड पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि पार्टी कार्यकर्ता की हत्या अत्यंत दुखद है. वह परिश्रमी कार्यकर्ता थे. इस घटना से पूरी अमेठी दुखी है. प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कहा था कि लोकतंत्र में हिंसा की कोई गुंजाइश नहीं है. हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
आईएएनएस इनपुट