Mani Shankar Aiyar on Trump's Win: कांग्रेस नेता और पूर्व राजनयिक मणि शंकर अय्यर ने डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर दोबारा चुने जाने पर अपनी नाराजगी जताई है. उन्होंने ट्रंप को "संदिग्ध चरित्र का व्यक्ति" बताया और कहा, "एक तो मुझे बहुत अफसोस होता है कि... ऐसे चरित्र के आदमी को, जिसका इतिहास में लिखा है कि वो वैश्यों के पास जाता है और उनको पैसे देता है मुंह बंद करने के लिए, ऐसे ज़लाल आदमी को लोगों ने राष्ट्रपति चुना है...'' अय्यर ने ट्रंप की चल रही कानूनी परेशानियों पर भी चर्चा की, जिसमें वयस्क फिल्म अभिनेत्री स्टॉर्मी डेनियल्स के मामले में व्यावसायिक रिकॉर्ड से छेड़छाड़ का आरोप शामिल है.
2016 के चुनाव से ठीक पहले डेनियल्स को की गई भुगतान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "इसमें नैतिकता की कमी दिखाई देती है. एक ऐसे व्यक्ति का राष्ट्रपति बनना बेहद दुखद है, जो 34 आरोपों में दोषी ठहराया गया है. इसके अलावा जिसने अपने गुनाहों को छुपाने के लिए पैसों का इस्तेमाल किया है. ऐसे व्यक्ति का राष्ट्रपति बनना न अपने देश के लिए अच्छा है, न दुनिया के लिए.''
ये भी पढें: ट्रंप की ‘अमेरिका फर्स्ट’ नीति भारत के लिए चुनौती? वीजा पॉलिसी में सख्ती के चलते IT सेक्टर पर होगा असर
डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर मणिशंकर अय्यर ने जताई नाराजगी
Delhi: On Donald Trump, Congress leader Mani Shankar Aiyar says, "Ek to mujhe bahut afsos hota hai ki... aise charitra ke aadmi ko, jiska itihaas mein likha hai ki woh Vaishyaon ke paas jaata hai aur unko paise deta hai mooh band karne ke liye, aise zaleel aadmi ko logon ne… pic.twitter.com/tIwCkwpPQq
— IANS (@ians_india) November 6, 2024
अय्यर ने कमला हैरिस की हार पर अफसोस जताते हुए कहा, "अगर कमला हैरिस जीततीं, तो वो अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति और भारतीय मूल की पहली राष्ट्रपति होतीं. उन्होंने पीछे से आकर अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन अंत में अमेरिकी समाज में गहरे मतभेद उनके खिलाफ हो गए." इसके साथ ही अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ट्रंप के करीबी रिश्तों पर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा, "पीएम मोदी और ट्रंप के बीच जो निजी स्तर पर विशेष संबंध हैं, वह पीएम मोदी की व्यक्तिगत पसंद पर सवाल उठाता है."
गौरतलब है कि ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान पीएम मोदी ने उन्हें 2019 में 'हाउडी मोदी' रैली में आमंत्रित किया था, जिसमें 50,000 लोग शामिल हुए थे. इसके बाद ट्रंप ने 2020 में भारत का दौरा किया और 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में शामिल हुए. हालांकि, 2024 के अमेरिकी चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने ट्रंप या हैरिस किसी के भी पक्ष में कोई सार्वजनिक बयान देने से परहेज किया और तटस्थ रुख बनाए रखा.
बता दें, 2024 के चुनाव में ट्रंप ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को हराकर अमेरिकी इतिहास में दो गैर-लगातार कार्यकालों के साथ चुने गए दूसरे राष्ट्रपति बने. ट्रंप ने 2016-2020 के बीच पहला कार्यकाल पूरा किया था, लेकिन जो बाइडेन से हारने के बाद 2024 में फिर से चुनाव लड़कर जीत हासिल की. इस चुनाव में बाइडेन ने खुद को रेस से बाहर कर लिया था, जिससे कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने का मौका मिला.