Ambedkar Jayanti 2020: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा-उन्होंने आंबेडकर को नहीं दिया सम्मान, बीजेपी कर रही बाबासाहेब के संकल्पों को सच
देश में आज भारतीय संविधान के जनक डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है. बताना चाहते है कि भारत में हर साल 14 अप्रैल को उनके जन्मदिन को आंबेडकर जयंती के रूप में मनाया जाता है. भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब ने जीवन भर दलितों के उत्थान और समानता के अधिकार के लिए लड़ाई लड़ी.
नई दिल्ली. देश में आज भारतीय संविधान के जनक डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है. बताना चाहते है कि भारत में हर साल 14 अप्रैल को उनके जन्मदिन को आंबेडकर जयंती के रूप में मनाया जाता है. भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब (Bharat Ratna Dr BR Ambedkar) ने जीवन भर दलितों के उत्थान और समानता के अधिकार के लिए लड़ाई लड़ी. वही बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर बीजेपी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (Bharatiya Janata Party chief JP Nadda) ने कहा कि कांग्रेस ने बाबासाहेब को वह सम्मान नहीं दिया, जो जीवित रहते हुए उन्हें मिलना चाहिए था.
उन्होंने आगे कहा कि बाबासाहेब की मृत्यु के चार दशक बाद उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया था, लेकिन हमारी पार्टी उनके संकल्पों को सच करने के लिए एक व्यवस्थित कोशिश कर रही है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डॉ.बाबासाहेब के ही कोशिशों का नतीजा है कि न केवल भारत में बल्कि विश्व में सामाजिक भेदभाव के खिलाफ तेजी से आवाज उठी. यह भी पढ़े-Ambedkar Jayanti 2020 Quotes: डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जंयती पर उनके इन महान विचारों से आप भी ले सकते हैं एक बेहतर इंसान बनने की प्रेरणा
ANI का ट्वीट-
बीजेपी चीफ नड्डा ने कहा कि बाबासाहेब की जयंती पर समस्त भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की तरफ से उन्हें नमन करते हुए हम संकल्पित भाव से उनके आदर्शों और विचारों को समाज जीवन में आगे बढ़ाएंगे.