दिल्ली वक्फ बोर्ड (Delhi Waqf Board) के चेयरमैन और आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्ला खान (Amanatullah Khan) ने नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (NRC) के खिलाफ प्रदर्शन में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद (Financial Assistance) देने की घोषणा की है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली वक्फ बोर्ड की तरफ से यह आर्थिक मदद दी जाएगी.
अमानतुल्ला खान ने शनिवार को कहा कि नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ देशभर में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसक झड़प में जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिजनों को दिल्ली वक्फ बोर्ड 5-5 लाख रुपये देगा. यह भी पढ़ें- CAA पर बवाल: बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव बोले- विशेष अभियान चलाएगी हमारी पार्टी, 3 करोड़ से ज्यादा परिवारों से करेंगे संपर्क.
AAP MLA & Delhi Waqf Board Chairman Amanatullah Khan announces compensation of Rs 5 lakhs each to the families of those who lost their lives during protests against #CitizenshipAmendmentAct & NRC, across the country. The compensation will be paid by Delhi Waqf Board. (file pic) pic.twitter.com/Vrp2Ziuqy7
— ANI (@ANI) December 21, 2019
उधर, इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने विधायक अमानतुल्ला खान पर निशाना साधा है. दिल्ली बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने अमानतुल्ला खान पर कम्यूनल कार्ड खेलने का आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं और वह खुद को मुसलमानों के चैंपियन के रूप में स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं.